कियारा आडवाणी की हमशक्ल का Tiktok पर धमाल, अदाएं ऐसी कि अंतर पहचानना होगा मुश्किल
कियारा की जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' आने वाली है. इसके अलावा भी उनके पास कई और फिल्मों के ऑफर हैं. जाहिर है, उनकी ये फिल्में कल्पना शर्मा को कियारा की क्लोनिंग कर वीडियो बनाने में व्यस्त रखेंगी.
टिकटॉक की एक यूजर कल्पना शर्मा इस समय कियारा आडवाणी की क्लोन बनकर प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं. 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी द्वारा निभाए गए प्रीति के किरदार के डॉयलॉग्स बोलने में कल्पना की प्रतिभा साफ नजर आ रही है.
कियारा की तरह दिखने और उनकी फिल्मों के डायलॉग वाले टिकटॉक बनाकर कल्पना सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हो रही हैं.
कल्पना उन सोशल मीडिया सेंसेशंस में से एक हैं, जिन्होंने कई बॉलीपुड स्टार्स के क्लोन बनकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ, एश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, जेकलीन फर्नाडीस, करीना कपूर, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर जैसे कई स्टार्स हैं, जिनकी तरह दिखने वाले लोग उनकी फिल्मों के डायलॉग बोलते हुए अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. खासकर के टिकटॉक पर इनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है.
बल्कि कैटरीना कैफ की क्लोन अलिना राय तो इतनी लोकप्रिय हुईं कि उन्हें एक पंजाबी पॉप म्युजिक वीडियो ऑफर हुई, जिसमें उन्होंने हाल ही में काम किया है. कुछ अभिनेत्रियां जैसे श्रीदेवी और मधुबाला की भी क्लोनिंग करके टिकटॉक पर खूब वीडियो बन रहे हैं.
कियारा की जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' आने वाली है. इसके अलावा भी उनके पास कई और फिल्मों के ऑफर हैं. जाहिर है, उनकी ये फिल्में कल्पना शर्मा को कियारा की क्लोनिंग कर वीडियो बनाने में व्यस्त रखेंगी.
यहां पढ़ें
फिलहाल नहीं बंद होगा जेनिफर विंगेट का शो 'बेहद 2', सोनी टीवी की तरफ से आया है ये बयान