Shershaah देखकर Kiara Advani से क्या बोलीं Dimple Cheema, फिल्म के आख़िरी सीन को देखकर क्यों हुईं इतनी इमोशनल
Shershaah: कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित इस फिल्म में उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के साथ उनकी लव स्टोरी को भी दिखाया गया है.
![Shershaah देखकर Kiara Advani से क्या बोलीं Dimple Cheema, फिल्म के आख़िरी सीन को देखकर क्यों हुईं इतनी इमोशनल Kiara Advani reaction to Dimple Cheema after seen Shershaah Movie Shershaah देखकर Kiara Advani से क्या बोलीं Dimple Cheema, फिल्म के आख़िरी सीन को देखकर क्यों हुईं इतनी इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/c30e269d92636db4b88d4f673123d8c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shershaah: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी, उसे दर्शकों ने खूब सराहा है. कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित इस फिल्म में उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के साथ उनकी लव स्टोरी को भी दिखाया गया है. इस फिल्म के गाने भी लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म के गानों ने लोगों को भावुक भी कर दिया है.
फिल्म में कियारा आडवाणी ने कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर की भूमिका निभाई है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने असली डिंपल चीमा की प्रतिक्रिया के बारे में खुलासा किया है. कारगिल युद्ध छिड़ने पर डिंपल चीमा कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ रिश्ते में थीं. विक्रम बत्रा के युद्ध में शहीद होने के बाद डिंपल ने शादी न करने का फैसला किया. एक इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी ने खुलासा किया कि, ‘डिंपल चीमा फिल्म के गानों से प्रभावित हैं. मैंने फिल्म के बाद उन्हें मैसेज किया. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी इमोशनल फिल्म है. मैं उनकी हर बात का सम्मान करना चाहती हूं. जब मैं फिल्म के बाद कैप्टन बत्रा के परिवार से मिली, तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल डिंपल की तरह थी.''
वहीं कियारा ने कहा कि डिंपल अपने आंसू नहीं रोक पाईं. मुझे पता है कि गानों ने उन्हें गहराई तक छुआ है. उन्हें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि कहानी लोगों को पसंद आ रही है.’
कियारा की मुलाकात डिंपल से शेरशाह की शूटिंग के दौरान हुई थी. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘डिंपल ने इस जीवन को जीने के लिए चुना है और वो इसे इतनी खुशी के साथ जीती हैं जैसे कि कप्तान बत्रा अभी भी उनके आसपास हैं. '
Sidharth Malhotra ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था फ़िल्मी सफर, अब Shershaah से चमका करियर
Shershah: कियारा आडवाणी का खुलासा- 'शेरशाह' के बाद डिंपल चीमा को किया था ये मैसेज, झलक गए थे आंसू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)