Kiara Advani ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, बोलीं- जिसके साथ वेकेशन पर गईं, उसे कर रही हूं डेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह किसे डेट कर रही हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में इसके बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें वह डेट कर रही हैं. इस साल उनके साथ वेकेशन पर गई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अक्सर अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्पॉट होती हैं. हालांकि इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बीच दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ीं, दोनों साथ में वेकेशन पर जाते हैं और डिनर डेट करते हैं.
हाल ही में कियारा आडवाणी फिल्मफेयर के मैगजीन कवर पर आई थीं और इंटरव्यू के दौरान उन्होंने डेटिंग का खुलासा किया. उनसे पूछा गया था कि आखिरी बार उन्होंने किसे डेट किया. इस पर कियारा ने जवाब दिया,"आखिरी बार मैं जब डेट पर गई थी.... उसके साथ में कुछ वक्त के लिए इस साल गई थी. और इस साल के लिए सिर्फ दो महीने, तो अब आप अपना गणित कर लें."
कर रही हैं सिद्धार्थ को डेट?
क्या कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने डेटिंग की पुष्टि की है? इस साल कियारा मालदीव वेकेशन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गईं थीं और वह सिद्धार्थ के पैरेंट्स से भी हाल ही में मिली थीं. इसके साथ ही कियारा ने इस पर जवाब दिया कि अगर उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देगा तो वह क्या करेंगी?
View this post on Instagram
धोखा देने वाले ब्लॉक करेंगी
इस पर कियारा ने जवाब दिया,"तब मैं उसे ब्लॉक करूंगी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी. कभी नहीं भूलूंगी. मुझे वापिस नहीं जाना. एक रिलेशनशिप में पूरी तरह से नहीं और सिर्फ नहीं होगा." बात करें वर्कफ्रंट की तो कियारा आखिरी बार फिल्म 'इंदू की जवानी' में आदित्य शील के साथ नजर आई थीं. वह अगली फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी.
जुग जुग जीयो में आएंगी नजर
इसके अलावा कियारा इन दिनों फिल्म 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग भी कर रही हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के अपॉजिट दिखाई देंगी. फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें-
Superhit Filmy Scene: जब Rajkumar Rao को हुआ था Shraddha Kapoor पर शक, डर के मारे उड़ गए थे होश