Kiara Advani Parents Read All Comments of her Post: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों शेरशाह (Shershaah) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में उन्होंने डिंपल चीमा (Dimple Cheema) का यादगार किरदार निभाया है जिसकी तारीफ हर ओर हो रही है. वहीं हाल ही में कियारा अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो में पहुंची थीं जहां उन्होंने शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) के साथ साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी शेयर की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके मम्मी पापा उनकी पोस्ट के हर कमेंट को ध्यान से पढ़ते हैं और वो इस बारे में हमेशा जानना चाहते हैं कि उनकी बेटी के बारे में क्या बातें हो रही हैं.
हर पोस्ट के कमेंट पढ़ते हैं कियारा के मम्मी-पापा
कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं फैंस भी कियारा की पोस्ट पर कमेंट करते हैं. और इन कमेंट्स पर बारीक नजर रखते हैं कियारा के मम्मी पापा. हालांकि कियारा उन्हें ये सब इग्नोर करने के लिए कहती हैं लेकिन उनके माता पिता का कहना है कि वो जानना चाहते हैं कि उनकी बेटी के बारे में क्या कुछ कहा और लिखा जा रहा है. हालांकि कियारा खुद इन सबसे दूर रहनापसंद करती हैं क्योंकि खराब कमेंट से उन्हें नेगेटेविटी फील होती है. वहीं ट्रोलिंग को लेकर भी कियारा ने कहा कि लोगों को ये समझना चाहिए कि सेलेब्रिटी भी इंसान होते हैं और उनके भी इमोशन होते हैं.
शेरशाह को लेकर खूब पा रही हैं तारीफ
शेरशाह फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में दिखाई दिए हैं तो वहीं कियारा उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के रोल में और दोनों ही की खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले कियारा कुछ ऐसा ही दमदार रोल निभाती दिखी थीं फिल्म कबीर सिंह में. जो 2019 की जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में शाहिद कपूर थे.
ये भी पढ़ेंः Vikram Batra की यादों के सहारे अकेले जीवन काट रही हैं Dimple Cheema, क्यों किसी और से नहीं की शादी
ये भी पढ़ेंः Ladki एक Looks अनेक: बेहद Simple मगर Fashionable है Kiara Advani का Style, देखने वाले कहते हैं, उफ तेरी अदा!