Kiara Statement Amid Breakup Rumours With Sidharth: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक माने जाते थे. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर न तो अपने रिलेशनशिप में होने की खबरों को हवा दी और न ही इसका खंडन किया. इसके बावजूद फैंस कपल पर खूब प्यार लुटाते थे. इस बीच इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को निराश कर दिया है. ऐसे में कियारा का एक बयान काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके लॉन्च के समय एक्ट्रेस ने ऐसी बात कह दी है जो इस समय सुर्खियों में है. कियारा आडवाणी से एक पत्रकार ने सवाल किया, 'आपकी फिल्म का नाम भूल भुलैया है, तो आप अपनी जिंदगी में किसी को भूलना चाहती हैं?' कियारा ने कहा, 'बिल्कुल नहीं. मैं अपनी जिंदगी में जिससे भी मिली हूं, जो भी मेरी जिंदगी से जुड़ा है. मैं किसी को कभी नहीं भूलना चाहती हूं'. ब्रेकअप की खबरों के बीच कियारा का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को सिद्धार्थ मल्होत्रा से जोड़कर देख रहे हैं.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियां फिल्म 'शेरशाह' के दौरान बढ़ी थीं. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया और असल जिंदगी में भी फैंस कियारा और सिद्धार्थ को साथ देखकर खुश होते हैं. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और अब अचानक ही उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया है.
फिलहाल बात करें कियारा की आने वाली फिल्म भूल भुलैया के बारे में तो फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. यह फिल्म पहले साल 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई. वहीं अब यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होनो वाली है. बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में अक्षय कुमरा स्टारर भूल भुलैया का सीक्वल है.