'मैंने सुशांत से कहा था एक दिन कोई ना कोई तुम पर बायोपिक ज़रूर बनाएगा'
Kiara Advani To Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं
Kiara Advani To Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कियारा और कार्तिक की फिल्म 20 मई को रिलीज़ होगी उससे पहले एक्ट्रेस लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में प्रमोशन के दौरान कियारा ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'एम .एस धोनी' और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की. इंटरव्यू में कियारा ने बताया, सुशांत की लाइफ इतनी इंट्रेस्टिंग थी कि उन्होंने एक्टर से कहा था कि एक दिन कोई ना कोई उनकी जिंदगी पर बायोपिक ज़रूर बनाएगा.
The Ranveer Show 201 संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, 'औरंगाबाद में हमने शूटिंग शुरू की. वहां हम फिल्म का कोई गाना शूट कर रहे थे. मुझे याद है कि हमने पूरे दिन शूटिंग की और लगभग आठ बजे हमारा पैकअप हुआ. अगले दिन सुबह 4 हमारी फ्लाइट थी. इसलिए हमने सोचा कि अब क्या सोना, पूरी रात बात करते हैं. सब काफी खुश भी थे. उस वक्त मैंने सुशांत के साथ वक्त बिताया और उससे ढेर सारी बातें कीं. उसने मुझसे अपनी जर्नी शेयर की. कैसे उसने इंजीनियरिंग की, प्रीति जिंटा के साथ बैकअप डांसर रहा...कैसे उसे धोनी मिली. उसके पास ढेर सारी बुक्स थीं जिन्हें वो पढ़ता था. मुझे याद है कि ये सब जानने के बाद मैंने सुशांत से कहा था कि किसी दिन कोई ना कोई तुम पर बायोपिक ज़रूर बनाएगा. क्योंकि उसकी कहानी और जर्नी बहुत इंट्रेस्टिंग रही थी.'
सुंशात की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'वो बहुत एनर्जैटिक था. बस दो घंटे सोता था, वो कहता कि इंसान को सिर्फ 2 घंटे की नींद चाहिए होती है. इंसान का दिमाग सिर्फ 2 घंटे ढंग से सोता है बाकी के वक्त दिमाग एक्टिव रहता है. वो सेट पर थकता भी नहीं था. वो बहुत नेचुरल एक्टर था.'
Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल