कपिल शर्मा का शो आज भी लोग लगातार उसी चाव से देखते जैसे की पहले हर हफ्ते नया शो आया करता था. लॉकडाउन के दौरान टीवी के सभी शो की शूटिंग बंद कर दी गई थी जिसकी वजह से नए शो आना बंद हो गए थे. कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे आते रहते हैं. कई बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस शो को सबसे सही प्लेटफॉर्म मानते थे और साथ ही कई सितारे दर्शकों का मनोरजंन करने भी आते थे.
हाल ही में कपिल शर्मा शो के कई थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. उनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का भी जमकर वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा अपने शो के दौरान बॉलीवुड सितारों से जमकर सवाल भी करते थे और मनोरंजन भी करते दिखाई देते थे. इस थ्रोबैक वीडियो में कपिल शर्मा ने कियारा आडवाणी से एक सवाल पूछ डाला जिसे सुनकर कियारा शर्म के मारे पानी-पानी हो गई.
कपिल शर्मा ने उनके माता- पिता को लेकर ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर वो हैरान रह गईं. इतना ही नहीं वो कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिख रहीं, लेकिन कुछ ही देर बाद वो जोर से हंसती दिखाई दी. वीडियो में कपिल शर्मा कियारा आडवाणी से कहते हैं, "कियारा आप जिस तरह इतना अच्छा डांस कर लेती हैं, क्या आपकी मम्मी ने कभी पापा के लिए किया है 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' पर डांस.'' ये सुनकर कियारा आडवाणी हैरान हो जाती हैं और हंसने लगती हैं.फिर कपिल शर्मा कहते हैं कि 'कभी- कभी बच्चे मम्मी पापा को देख लेते हैं ऐसे.' इस वीडियो में कियारा के माता-पिता साथ बैठे हुए भी दिक रहे है जो इस शो को इंजॉय कर रहे है.
ये सवाल सुनने के बाद कियारा आडवाणी इसका जवाब देती है और कहती हैं, 'भगवान का शुक्र है कि मैंने नहीं देखा है ऐसे.' इसके बाद कपिल शर्मा आगे करते हैं, 'शायद आपके जन्म के बाद न किया हो लेकिन उससे पहले किया हो.' सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का कियारा आडवाणी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कियारा आडवाणी के इस वीडियो को उनके फैन क्लब Tara Sutaria & Kiara Advani ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आपको बता दें कि कियारा आडवाणी आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म गिल्टी में नजर आई थीं.27 साल की उम्र में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 2014 में 'फगली' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. कियारा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी बॉम्ब', सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन के साथ 'भूलभुलैया 2' है तो एक नेटफ्लिक्स फिल्म 'इंदु की जवानी' भी शामिल है.