बच्चों के BachFUN का नॉन स्टॉप डेस्टिनेशन है ZEE5 KIDS
लॉकडाउन के बीच बच्चों के लिए ZEE5 ने ZEE5 Kids शुरू किया है. यहां बच्चों की पसंद की सारी चीजें मौजूद हैं.
लॉकडाउन के कारण पूरे देश में स्कूल बंद हैं. महीनों से बच्चे घर में हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. पैरेंट्स के लिए ये बहुत ही चुनौती पूर्ण समय है कि वो अपने बच्चों को घर में ही एंटरटेन करने के साथ-साथ कुछ सिखाते भी रहें. आपकी ऐसी ही चुनौतियों को देखते हुए ZEE5 ने ZEE5 Kids शुरू किया है जहां बच्चों की पसंद की सारी चीजें मौजूद हैं.
ZEE5 Kids से आप बच्चों का मनोरंजन कर पाएंगे. बच्चों को पता भी नहीं चलेगा कि कब वो हंसते-खेलते बहुत कुछ सीख गए. तो अब लॉकडाउन में आपको बच्चों की बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. ZEE5 Kids ऐसा वन स्टॉप डेस्टिनेशन है जहां सब कुछ मिलेगा.
ZEE5 Kids में हर उम्र के बच्चों के लिए फिल्में और शोज उपलब्ध हैं. खास बात ये है कि यहां लैंग्वेज की कोई बाउंड्री नहीं है. आपका बच्चा जिस भाषा में चाहे उसमें इसे देख सकता है.
बच्चों को एनिमेटेड शोज बहुत पसंद आते हैं. यही वजह है कि इन दिनों ZEE5 की एक्सक्लूसिव सीरीज गुड्डु (Guddu) को बच्चे देखकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इसमें एक शेर की कहानी दिखाई गई है जिसका नाम गुड्डु है. बच्चों को ये इसलिए भी पसंद आ रहा है क्योंकि गुड्डु के अंदर वो सारी शक्तियां मौजूद हैं. वो हर किसी की मदद करने को तैयार रहता है. ऐसी सीरीज देखकर बच्चे सीखेंगे भी और उनका मनोरंजन भी हो जाएगा.
ZEE5 के एप पर ZEE5 Kids में बच्चों के लिए सुपरहीरोज मूवी से लेकर कार्टून और माइथोलॉजी तक, हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है. बच्चों को कार्टून काफी पसंद आता है. ऐसे में ZEE5 Kids पर उनका पसंदीदा ‘छोटा भीम’ सहित बहुत सारे कार्टून शोज उपलब्ध हैं. अगर आप चाहते हैं कि वो माइथोलॉजी को समझें तो ‘रामायण’ दिखा सकते हैं. सुपरहीरो फिल्में दिखाना चाहते हैं तो ‘वीर: द रोबोट बॉय’ जैसे बहुत सारी फिल्में ZEE5 Kids पर उपलब्ध हैं. आज इस गुजरते वक्त में अगर आप अपने बच्चे से कुछ क्रिएटिव कराना चाहते हैं तो इन्फॉर्मेटिव शोज दिखाएं. ZEE5 Kids में ‘द आर्ट रुम’ और ‘साइंस विद ब्रेन कैफे’ जैसे शोज भी हैं, इन्हें देख उनका दिमाग तेज होगा और कई नई चीजें भी सीखने को मिलेंगी. इसका अलावा आप ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘लिल चैंप’ जैसे टैलेंट शो दिखाकर उन्हें उनका सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.ZEE5 Kids में क्या-क्या है-
माइथोलॉजी ‘छोटा भीम’, ‘रामायण’, ‘लव-कुश’, ‘कृष्ण बलराम’, ‘शौर्य वीर एकलव्य की गाथ’, ‘परमावतार श्री कृष्णा’ और ‘अकबर बीरबल’इन्फॉर्मेटिव इंजीनियर दिस!, द आर्ट रूम, साइंस विद ब्रेन कैफे
सुपरहीरो वीर-द रोबोट बॉय, जैकी चैन फैंटेसी
कार्टून/एडवेंचर बबलू और डब्लू, रॉबिनहुड, क्रिस्टोफर कोलंबस
टैलेंट शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स, डांस इंडिया डांस लील मास्टर्सतो देर किस बात की, ZEE5 Kids पर जाइए और बच्चों को उनका बचFUN इन्जॉय करने दीजिए.