कपिल शर्मा शो में भी छाया ‘तितलियां’ गाने का जादू, भारती और कीकू शारदा ने बनाया बैक स्टेज फनी वीडियो
भारती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो और कीकू शारदा इसी गाने पर एक फनी एक्ट कर रहे हैं. भारती और कीकू दोनों ही इस गाने में काफी क्यूट नज़र आ रहे हैें और फैंस को इनकी क्यूटनेस खूब भा रही है.

इन दिनों एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी से न सिर्फ पॉपुलर हो रहा है बल्कि लोगों को ये गाना काफी पसंद भी आ रहा है. ये गाना है हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का तितलियां. जो खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. इस गाने का जादू अब कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी खूब छा रहा है. जहां बच्चा यादव(कीकू शारदा) और तितली यादव(भारती सिंह)बैक स्टेज इस गाने पर जमकर मस्ती करते दिखाई दिए हैं.
भारती ने इंस्टा पर शेयर की वीडियो
भारती सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो और कीकू शारदा इसी गाने पर एक फनी एक्ट कर रहे हैं. भारती और कीकू दोनों ही इस गाने में काफी क्यूट नज़र आ रहे हैें और फैंस को इनकी क्यूटनेस खूब भा रही है. इसीलिए इस वीडियो पर वो जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हार्डी संधू बनेंगे शो के मेहमान?
वहीं इस वीडियो को देखकर यह अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि हो सकता है आने वाले हफ्तों में शो में हार्डी संधू बतौर गेस्ट नज़र आ सकते हैं. और इसीलिए ऐसा ही कोई एक्ट शो के किरदारों की तरफ से फिल्माया जा सकता है. हालांकि इस हफ्ते शो में कुली नं. 1 की कास्ट यानि वरुण धवन और सारा अली खान शो में नज़र आने वाली है जिसका प्रोमो वीडियो भी सोनी टीवी ने शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो से साफ है कि शो के इस एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. और क्रिसमस के मौके पर शो में Santa की एंट्री भी होगी.
भारती सिंह की कपिल शर्मा शो में हो चुकी है वापसी
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद माना जा रहा था कि भारती सिंह कपिल शर्मा शो में अब नज़र नहीं आएंगी. लेकिन ये सब अफवाहें निकलीं. भारती ने उस बुरे दौर से निकलकर ज़बरदस्त वापसी की है. और फैंस का उन्हे वही प्यार भी मिल रहा है. जिसकी वो हकदार हैं.
ये भी पढ़ें ः looop lapeta के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, सेट पर केक काटकर हुआ सेलिब्रेशन, ऐसा था आखिरी दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

