The Kapil Sharma Show: Ayesha Jhulka से बोले Kiku Sharda, आपका पहला नशा उतरा या नहीं?
प्रोमो में दिखाई देता है कि कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) एक्ट्रेस आएशा जुल्का (Ayesha Jhulka) से ब्रेथ एनालाइजर मशीन में फूंकने के लिए कहते हैं.
![The Kapil Sharma Show: Ayesha Jhulka से बोले Kiku Sharda, आपका पहला नशा उतरा या नहीं? Kiku Sharda pokes fun at Ayesha Jhulka’s Pehla Nasha, wants to know utra ki nahi The Kapil Sharma Show: Ayesha Jhulka से बोले Kiku Sharda, आपका पहला नशा उतरा या नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/4b928ae50cfe2b6c98e40b7d235aa6dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की तीन खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla), आएशा जुल्का (Ayesha Jhulka) और मधू (Madhoo) नज़र आने वाली हैं. इस शो से जुड़ा बेहद मजेदार प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जूही, आएशा और मधू को देखते ही शो के होस्ट कपिल शर्मा कहते हैं कि, ‘इतनी बल्क में ब्यूटी है मुझे तो डर लग रहा है कि हम पर कोई ब्यूटी टैक्स ना ठोक दे’. कपिल के ऐसा कहते ही सब ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.
इसके बाद कपिल मधू से कहते हैं कि, ‘साल 1991 में आई फिल्म ‘रोज़ा’ में एक्टर अरविंद स्वामी आपके पति बने थे और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थलाइवी’ में भी अरविंद आपके पति बने हैं, इतना ओरिजिनल बीवी साथ नहीं देती जितना इन्होंने दिया’. यह सुनते ही एक बार फिर सब हंसने लगते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस आएशा जुल्का का नंबर आता है. प्रोमो में दिखाई देता है कि कॉमेडियन कीकू शारदा एक्ट्रेस आएशा जुल्का से ब्रेथ एनालाइजर मशीन में फूंकने के लिए कहते हैं.
यह सुनते ही कपिल पूछते हैं ऐसा क्यों ? तो कीकू कहते हैं कि इनकी फिल्म का एक गाना था ‘पहला नशा’ मैं देखना चाहता हूं कि नशा उतरा या नहीं’. कीकू के ऐसा बोलते ही आएशा जुल्का हंस-हंस कर लोटपोट हो जाती हैं. इसके बाद प्रोमो में जूही चावला दिखाई देती हैं जिन्हें कृष्णा अभिषेक एक कुशन और गोल्ड चेन गिफ्ट करते दिखाई देते हैं. जब इसकी वजह कपिल पूछते हैं तो कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस पर फिल्माए एक गाने ‘मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो’ का हवाला देते हुए बताते हैं कि इसलिए वो जूही को कुशन और गोल्ड चेन लौटा रहे हैं. कृष्णा के ऐसा करते ही सब हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)