'कच्चा बादाम' पर Kiku Sharda ने Rochelle Rao के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Kiku Sharda Video: कीकू शारदा (Kiku Sharda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी बातों से सभी के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. अब उन्होंने एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस किया है.
!['कच्चा बादाम' पर Kiku Sharda ने Rochelle Rao के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी kiku sharda rochelle rao dance kacha badaam the kapil sharma show video 'कच्चा बादाम' पर Kiku Sharda ने Rochelle Rao के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस मूव्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/2053f91fd469fc4ec2ffcacd273b10de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiku Sharda Dance Video: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल अपनी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. शो में कपिल के साथ कीकू शारदा (Kiku Sharda), रोचेल राव (Rochelle Rao), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर समेत कई कलाकार नजर आते हैं. कीकू शारदा अपने लुक और बातों से सभी को हंसाते हुए नजर आते हैं. वकील साहब बनकर आने वाले कीकू ने अब एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस समय कच्चा बादाम गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर डांस करते हुए हर कोई वीडियो बना रहा है. अब इस ट्रेंड में कीकू भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी इस गाने पर डांस किया है.
कीकू शारदा ने रोचेल के साथ कच्चा बादाम गाने पर जबरदस्त डांस किया है. उनका डांस के मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. काफी वजन होने के बाद भी वह बहुत अच्छा डांस करते हैं. वह वीडियो में रोचेल को डांस के मामले में टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में कीकू अपने शो वाले लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का लूज पजामा और ब्लैक कोट पहना हुआ है. उसके साथ ही व्हाइट बाल. वह अपने फनी किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं रोचेल ने ब्लैक और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस हुए हंसी से लोट-पोट
कीकू का डांस देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. वह वीडियो पर डेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये है असली बादाम. वहीं एक ने लिखा- 100 किलो का बादाम. एक यूजर ने लिखा- ये आवाज उन पर सूट कर रही है.
आपको बता दें कपिल शर्मा के शो में कीकू शारदा अलग-अलग किरदार में नजर आते हैं और शो में आए गेस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है हरनाज संधु? जिन्हें देख लोग कह रहे हैं Priyanka Chopra की हमशक्ल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)