किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट का शादी के सात साल बाद होगा तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी
शादी के सात साल बाद रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने जा रही हैं. इस बाबत उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी है. बता दें कि बेहद मशहूर इस जोड़ के बीच काफी समय से अनबन की खबरें आ रही थीं.
![किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट का शादी के सात साल बाद होगा तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी Kim Kardashian and Kanye West to divorce after seven years of marriage, court application किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट का शादी के सात साल बाद होगा तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20154211/kim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने अपने रैपर पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है. शादी के 7 साल बाद इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में काफी वक्त से अनबन चल रही थी. तलाक की अर्जी के साथ किम ने अपने चार बच्चों की ज्वाइंट कस्टडी की मांग की है.
बता दें कि किम के पब्लिसिस्ट द्वारा न्यूज एजेंसी एएफपी को किम के तलाक की अर्जी दाखिल करने की जानकारी दी गई है. वहीं ये भी रिपोर्ट है कि 40 वर्षीय किम का तलाक का मामला Laura Wasser नाम के वकील देख रहे हैं.
किम और कान्ये ने 2014 में धूमधाम से शादी की थी
बता दें कि किम और कान्ये ने 2014 में धूमधाम से शादी की थी. इटली में इस कपल की वेडिंग हुई थी. दोनों चार बच्चो के माता-पिता हैं. किम और कान्ये वेस्ट ने साल 2012 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. उस दौरान किम अमेरिकी फुटबॉलर Kris Humphries की पत्नी थी. साल 2013 में किम ने क्रिस से तलाक ले किया था.
वहीं रैपर कान्ये वेस्ट का कहना है कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, उन्होंने किम पर खुद को पीड़ित करने का आरोप लगाया था.
किम और कान्ये की अपनी अलग पहचान है
जहां तक किम और कान्ये की बात है तो दोनों ही काफी मशहूर हैं और प्रोफेशनली भी काफी कामयाब हैं. दोनों की ही अपने -अपने क्षेत्र में पहचान है. किम साल 2007 में रियलिटी टीवी सीरीज से फेमस हुई थी. किम बिजनेस फील्ड में भी काफी सफल हैं. उन्होंने मोबाइल ऐप्स के अलावा मेकअप प्रॉडक्ट्स के क्षेत्र में सफलता हासिल की है. वहीं कान्ये वेस्ट रैप म्यूजिक जगत के बेहद पॉपुलर स्टार हैं. कान्ये ने 'गोल्ड डिगर' जैसे अंतरराष्ट्रीय हि' दिए हैं. वे ग्रैमी अवार्ड विजेता भी हैं.
ये भी पढ़ें
विराट कोहली बोले- अनुष्का मेरी ताकत है, मुझे बहुत अच्छी तरह समझती है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)