Kim Kardashian ने कोर्ट में दी तलाक की अर्ज़ी, सात साल पहले कान्ये वेस्ट से की थी शादी
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां अब अपनी तीसरी शादी खत्म करने जा रही हैं. ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार दोनों पति-पत्नी ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है.
![Kim Kardashian ने कोर्ट में दी तलाक की अर्ज़ी, सात साल पहले कान्ये वेस्ट से की थी शादी Kim Kardashian filed for divorce in court married Kanye West seven years ago Kim Kardashian ने कोर्ट में दी तलाक की अर्ज़ी, सात साल पहले कान्ये वेस्ट से की थी शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20235941/pjimage-25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने विवाह के लगभग सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी है. ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है.
कर्दाशियां ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के स्टेनली मोस्क कोर्टहाउस में कागजात दाखिल किए. कर्दाशियां (40) और वेस्ट (43) ने अपने चार बच्चों- बेटियां नॉर्थ (सात) और शिकागो (दो) और बेटों सेंट (पांच) और पाम (एक) की संयुक्त देखभाल का आवेदन किया है.
दोनों ने साल 2014 को इटली में शादी रचाई
दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों का पहला बच्चा 2013 में हुआ था. उस वर्ष बाद में, वेस्ट ने सेनफ्रांसिस्कों में एक विशाल स्क्रीन पर अपने संदेश के जरिये कर्दाशियां को अनोखे ढंग से विवाह की पेशकश की. दोनों ने 24 मई 2014 को इटली के फ्लोरेंस के एक समारोह में शादी की थी. यह वेस्ट की पहली और कर्दाशियां की तीसरी शादी थी.
रियलिटी स्टार ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी.
यह भी पढ़ें.
सच्चे प्यार की कभी हार नहीं होती, ये है Rubina Dilaik और Abhinav Shukla की लव स्टोरी
Nora Fatehi को देखते ही होश खो बैठे Terence Lewis, गोद में उठाकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गए सब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)