Kimi Katkar Life Facts: बात आज 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) की जिनकी बॉलीवुड की पारी छोटी ज़रूर थी लेकिन यादगार कही जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि करियर के पीक पर किमी शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से कहीं बहुत दूर चली गई थीं. आज हम आपको बताएंगे कि 90 के दशक की यह चर्चित एक्ट्रेस आज कहां हैं ? सबसे पहले बात करते हैं किमी काटकर के फ़िल्मी करियर की जो शुरू हुआ था महज 20 साल की उम्र में, एक्ट्रेस की पहली फिल्म ‘पत्थर दिल’ थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में किमी काटकर साइड रोल में नज़र आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज के बाद किमी कई अन्य फिल्मों में भी नज़र आई थीं लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं. 
 
इस बीच एक्ट्रेस की एक फिल्म आई ‘एडवेंचर ऑफ़ टार्जन’ जिसके बाद किमी काटकर को लोग टार्जन गर्ल के नाम से जानने लगे थे. इस फिल्म में किमी ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. हालांकि, किमी के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई फिल्म ‘हम’, फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और किमी पर फिल्माया गया सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ ज़बरदस्त पॉपुलर हुआ था.




इस फिल्म की रिलीज के बाद किमी काटकर के पास फिल्मों की झड़ी लग गई थी. हालांकि, करियर के पीक पर सबको चौंकाते हुए किमी ने शादी कर ली थी और एकाएक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 




 
एक्ट्रेस की आखिर रिलीज फिल्म थी 1992 में आई ‘जुल्म की हुकूमत’. आपको बता दें कि किमी ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर शांतनु शौरी से शादी की है और वे अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं.


Salman Khan Bodyguard: सलमान खान को हर खतरे से बचाते हैं बॉडीगार्ड शेरा, सालाना कमाई सुन दंग रह जाएंगे!


Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात