Kimi Katkar Life Facts: 90 के दशक में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दबदबा था. इनमें से कई एक्ट्रेसेस ने लंबी पारी खेली तो कई थोड़े समय के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ गुमनाम ज़िंदगी बिताने लगीं. आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी ही एक्ट्रेस की जिनका नाम किमी काटकर (Kimi Katkar) है. किमी की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तभी कर दी थी जब वह उम्र में काफी छोटी थीं.


जी हां, केवल 20 साल की उम्र में किमी ने फिल्म पत्थर दिल (Patthar Dil) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. इसके बाद भी वह कुछ फिल्मों में नज़र आईं लेकिन उन्हें पहली बार चर्चा मिली फिल्म एडवेंचर ऑफ़ टार्जन से जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में टार्जन गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा.




इस फिल्म के बाद किमी के करियर ने तब रफ़्तार पकड़ी जब उन्हें फिल्म हम में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अपोजिट काम मिला. इस फिल्म में दोनों पर फिल्माया गया गाना जुम्मा चुम्मा (Jumma Chumma) आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद किमी को बॉलीवुड में हाथों हाथ लिया जाता इससे पहले ही उन्होंने शादी कर फिल्में छोड़ने का ऐलान कर दिया.




1992 में किमी ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर शांतनु शौरी से शादी कर अपना घर बसा लिया और बॉलीवुड से दूर चली गईं. 1992 में किमी की अंतिम फिल्म जुल्म की हुकूमत रिलीज हुई थी. शादी के बाद किमी एक बेटे की मां बनीं और ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गईं थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वह गोवा में रहती हैं.


Salman Khan Bodyguard: सलमान के साथ साए की तरह चलने वाले इस शख्स की सैलरी जान चौंक जाएंगे आप, कमाता है करोड़ों!