बॉलीवुड में अपने 7 सालों के करियर के दौरान किमी ने कुछ 45 फिल्मों में काम किया था. हालांकि, पॉपुलर हो चुकीं किमी ने सन 1992 में एक बड़ा डिसीजन लेते हुए इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कह दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किमी, बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज के साथ हो रहे शोषण से काफी दुखी थीं. किमी का यह भी आरोप था कि एक्ट्रेस के साथ एक्टर की तुलना में भेदभाव होता है.
कहते हैं इसी बात से दुखी होकर किमी ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. कहा जाता है कि जाते-जाते खुद किमी ने यह बात कही थी कि वह परेशान होकर इंडस्ट्री छोड़ रहीं हैं. आपको बता दें कि इंडस्ट्री को अलविदा कह किमी ने एड फिक्ममेकर शांतनु श्योरे से शादी कर ली थी जिसके बाद वह पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो गई थीं.