'टार्जन गर्ल' ने शादी के बाद बॉलीवुड को कह दिया था अलविदा, 17 साल की उम्र में शुरु की थी मॉडलिंग
किमी ने अमिताभ बच्चन के साथ 1991 में फिल्म 'हम' में काम किया था. इस फिल्म ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया था. उन्होंने फिल्म के लोकप्रिय गाने 'जुम्मा चुम्मा' से तहलका मचा दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस किमी काटकर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं. किमी अपने समय में बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही थीं. सफलता मिलने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही फिल्मों से दूरी बना ली थी. आज वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हैं और परिवार के साथ रहती हैं. कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिसमें उन्हें पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है.
किमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1985 में फिल्म 'पत्थर दिल' से की थी. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 1991 में फिल्म 'हम' में काम किया था. उन्होंने फिल्म के लोकप्रिय गाने 'जुम्मा चुम्मा' से तहलका मचा दिया था. इस गाने से वह 'जुम्मा जुम्मा' गर्ल के नाम से मशहूर हुईं. फिल्म 'एडवेंचर ऑफ टार्जन' में बोल्ड सीन देकर वो सुर्खियों में आ गई थीं.
किमी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में जगह बना ली थी. वह एक सफल अभिनेत्री थीं. फिर भी वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किमी हीरो के मुकाबले हीरोइन को कम अहमियत दिए जाने से आहत हुई थीं. किमी को ये भेदभाव बिल्कुल भी रास नहीं आया और फिर उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद किमी ने शांतनु शौरी से शादी की जो फोटोग्राफर के अलावा एड फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
अभिनेत्री एक बेटे की मां भी हैं और आज वह अपने पारिवारिक जीवन में पूरी तरह से खुश हैं. आपको बता दें कि किमी ने मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने 80-90 के दशक के हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया, लेकिन गोविंद के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. उन्हें कई फिल्मों में साथ देखा गया था.