करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर चली गई थीं ‘टार्जन गर्ल’ Kimi Katkar, जानिए आजकल कहां है?
किमी ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से की थी. इस फिल्म में किमी का सपोर्टिंग रोल था. वहीं बॉलीवुड में किमी काटकर को असली पहचान फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ से मिली थी.
साल 1991 में आई फिल्म ‘हम’ का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ आपको याद होगा. यह गाना एक्ट्रेस किमी काटकर (Kimi Katkar) और महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था और अपने समय का सुपरहिट गाना था. फिल्म ‘हम’ की रिलीज के ठीक एक साल बाद यानी 1992 में अपने करियर के पीक पर किमी काटकर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. किमी काटकर की आखिरी फिल्म का नाम ‘जुल्म की हुकूमत’ था जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किमी के साथ धर्मेंद्र और गोविंदा लीड रोल्स में थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किमी काटकर ने कमर्शियल फोटोग्राफर और एड फिल्म प्रोड्यूसर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी. शादी के बाद किमी ने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. आपको बता दें कि किमी काटकर और शांतनु का एक बेटा है जिसका नाम सिद्धांत है. खबरों की मानें तो किमी काटकर अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं. बीच में वह कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया भी शिफ्ट हो गई थीं लेकिन फिर वापस इंडिया आ गई थीं.
बताते चलें कि किमी ने अपने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से की थी. इस फिल्म में किमी का सपोर्टिंग रोल था. वहीं, बॉलीवुड में किमी काटकर को असली पहचान फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ से मिली थी. इस फिल्म में किमी ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ के चलते ही किमी को ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से भी जाना जाने लगा था.