80 और 90 के दशक में ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और किमी काटकर (Kimi Katkar) ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. जहां ममता अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती थी तो वहीं किमी काटकर जुम्मा-चुम्मा गर्ल के नाम से मशहूर थीं.






किमी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म 'पत्थर दिल' के साथ की थी. इससे पहले किमी एक मशहूर मॉडल रह चुकी थीं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें 'एडवेंचर्स ऑफ़ टार्जन, 'हम', 'मेरा लहू', 'गैर कानूनी', 'दरिया दिल', 'सोने पे सुहागा' और 'खून का कर्ज़' जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.






फिल्म 'हम' में अमिताभ बच्चन (Anitabh Bachchan) के साथ उनका गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' दर्शकों को बेहद पसंद आया था. किमी को आखिरी बार साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'हमला'(1992) में देखा गया था. उसी साल उन्होंने फिल्ममेकर शांतनु से शादी कर अपना घर बसा लिया था और हमेशा के लिए बॉलीवुड को छोड़ दिया. शादी के बाद किमी ने इंडिया से दूर ऑस्ट्रेलिया में अपना आशियाना बसाया. किमी का एक बेटा भी है.






 ममता कुलकर्णी ने साल 1992 में सुपरहिट फिल्म 'तिरंगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने 'वह वक्त हमारा है', 'करण-अर्जुन',  'क्रांतिवीर','सबसे बड़ा खिलाड़ी', और 'बाज़ी' जैसी फिल्मों में भी काम किया.


 






वहीं, निर्माता राजकुमार संतोषी के साथ अपने झगड़े की वजह से ममता विवादों में भी रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998 में फिल्म 'चाइना गेट' से राजकुमार संतोषी ने ममता कुलकर्णी को बाहर कर दिया था. मगर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की वजह से संतोषी ने ममता को अपनी फिल्म में वापस लिया. अंडरवर्ल्ड से रिश्ते की वजह से धीरे-धीरे ममता का करियर खत्म हो गया.







मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता कुलकर्णी ने ड्रग माफ़िया विक्की गोस्वामी के साथ शादी की थी. वहीं, ममता एक बार फिर चर्चा में आईं जब उन्होंने खुलासा किया कि वो अब पूरी तरह से आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं और साध्वी बन चुकी हैं.


यह भी पढ़ेंः


Nora Fatehi Vs Urvashi Rautela: फैंस के दिलों पर अपने हुस्न से दोनों चलाती हैं छुरियां, लेकिन लोग किसे करते हैं ज्यादा पसंद?