KBC 13: 6.40 लाख रुपये के लिए इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं अहमदाबाद की किन्नरी जोशी, क्या आप जानते हैं इसके सही जवाब
KBC 13: अहमदाबाद की किन्नरी जोशी ने शो में आकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि, ज्यादा धनराशि लेकर नहीं जा सकीं. वह अपने घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर वापस लौटीं.
KBC 13: इस समय टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. इसी बीच शो में अहमदाबाद की किन्नरी जोशी भी हॉट सीट पर आईं. शो में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हालांकि, ज्यादा धनराशि लेकर नहीं जा सकीं. वह अपने घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर वापस लौटीं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दीं.
किन्नरी जोशी का जन्म कोलकाता में हुआ है. वह अहमदाबाद के एक म्यूजियम में असिस्टेंट क्यूरेटर हैं. उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक है. शो के दौरान उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह दुनिया में मौजूद हर म्यूजिम देखें. खासकर द लूव्र और द ब्रिटिश म्यूजियम. बता दें कि किन्नरी जोशी इस शो से 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर लौटीं. वह 6 लाख 40 हजार रुपये से जुड़े सवाल का सही जवाब नहीं दे सकीं.
6 लाख 40 हजार रुपये के लिए ये था सवाल
6 लाख 40 हजार रुपये के लिए उनसे सवाल पूछा गया- यरवदा और बागेश्वरी इनमें से किसके दो प्रकार हैं?
- चरखा
- ऊन
- ब्लॉक प्रिंट
- कढ़ाई
इसका सही जवाब था 'चरखा' लेकिन उन्होंने 'ऊन' पर लॉक कर दिया था. उनका ये उत्तर गलत था. इस सवाल का गलत जवाब देकर वह 3 लाख 20 रुपये ही अपने नाम कर सकीं. वह जीती हुई धनराशि से वह गुजरात में रेस्त्रां खोलना चाहती हैं. वह शो में आकर बेहद खुश नजर आईं.
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर हुआ गणपति का विसर्जन, Raqesh Bapat ने खुद बनाई मूर्ति