Kirron Kher Indias Got Talent : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रैपर बादशाह(Badshah) और लेखक मनोज मुंतशिर इन दिनों इंडियाज़ गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) में जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो में कई बार जजेज़ के सामने ऐसे लोग ऑडिशन देने आ जाते हैं जिनका टैलेंट देखकर सब अपना सिर पीट लेते हैं. तो कई बार जजेज़ का सामना ऐसे लोगों से भी होता है जिनका टैलेंट देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है.
अब हाल ही में इंडियाज़ गॉट टैलेंट में एक ऐसा शख्स आया जिसका टैलेंट देखकर चारों जजों की हंसी बंद नहीं हुई, और उस पर किरण खेर ने जो कमेंट किया उसे सुनकर तो शिल्पा और बादशाह हस्ते-हस्ते लोटपोट हो गए. किरण ने क्या कमेंट किया ये बताने से पहले हम आपको बताते हैं उस शख्स का टैलेंट...
इस टैलेंटड शख्स का नाम था मनीष. मनीष स्टेज पर आए और उन्होंने बताया वो गोला (एक तरह की आईस्क्रीम) बेचते हैं जिसकी कीमत है 200 रुपए. गोले की कीमत सुनकर जज हैरान रह जाते हैं और पूछते हैं कि इस गोले में ऐसा क्या खास कि ये 200 रुपए का है. तो मनीष बताते हैं कि वो इन गोलों को स्पेशल तरीके से तैयार करते हैं. इसके बाद मनीष हरे और लाल रंग का पानी पीते हैं और फिर सादा पानी पीते हैं...यहां तक सब ठीक चलता है, लेकिन जजेज़ के होश तब उड़ जाते हैं जब मनीष वही पानी अपने मुंह से निकालर पूरा जग भर देते हैं.
ये भी पढ़ें : Bollywood Actress Lesbian Roles : हीरो को छोड़ जब हीरोइनों के इश्क में पड़ीं अभिनेत्रियां, पर्दे पर रोमांस से मचाया बवाल
शख्स की ये हरकत देख शिल्पा हैरान रह जाती हैं. तभी किरण रेड बटन दबाते हुए बोलती हैं 'भइया तुम्हारी पिंक, ब्लू, ग्रीन कलर की उल्टियां हम नहीं देख सकते. और बताओ ये 200 रुपए में अपनी उल्टियां बेच रहा है. पंजाबी में इसे कहते हैं दुर फिटे मुंह'. किरण की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वैसे ये वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे देखें.