फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट रैपर्स में से एक बादशाह (Badshah) इन दिनों सोनी टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' (Indias Got Talent) में नज़र आ रहे हैं. बादशाह के साथ किरण खेर (Kirron Kher), मनोज मुंतशिर और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी कंटेस्टेंट्स को जज कर रही  हैं. इस बीच सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बादशाह और किरण खेर के बीच मां-बेटे जैसा रिश्ता नज़र आ रहा है. वीडियो में किरण, बादशाह को फटकार लगाती भी दिख रही हैं और दुलार करती भी. इस वीडियो में कुछ ऐसे भी सीन हैं जिन्हें एपोसिड के दौरान टेलीकास्ट नहीं किया गया था.
 
किरण ने इसलिए लगाई बादशाह को फटकार...
वीडियो की शुरुआत में 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का एक बीटीएस सीन नज़र आ रहा है जिसमें किरण, बादशाह को लेट आने की वजह से उन्हें डांटती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है शिल्पा, किरण से पूछती हैं 'हम 15 मिनट से इंतज़ार कर रहे है. किरण जी  हम किस का इंतज़ार कर रहे हैं? शिल्पा के सवाल पर किरण जवाब देती है 'हम बादशाह का इंतज़ार कर रहे हैं हमेशा की तरह'. किरण के ये बोलते ही बादशाह आ जाते  हैं तो किरण खेर पूछती हैं 'मुझे समझ नहीं आता बादशाह जी आप आ तो गए हैं'.

'मैं जानना चाहती हूं 15 मिनट हो गए हमें यहां आए हुए. हम सबने टचअप कर लिया. सबने अपने बाल ठीक करे  हैं. आपके तो बाल भी नहीं हैं, जिनको ठीक करने में आपको इतना टाइम लग गया. दाढ़ी को कंघी करी, बालों में ब्रश मारा उसके बाद करते क्या हैं आपके मेकअप और हेयर वाले लोग. क्या है ये...क्या बकवास है ये, मैं आपकी मम्मी को शिकायत  करूंगी. लोग यहां इतने टाइम से वेट कर रहे हैं अब बैठो चुप कर के.' किरण की डांट सुनते-सुनते बादशाह सीट पर बैठ जाते हैं और रोने लगती हैं. हालांकि ये सब मज़ाक मस्ती में होता है. आप भी देखें वीडियो.