बातों-बातों में कुछ ऐसा बोल गईं किरण खेर...शो छोड़कर जाने लगे बेटे सिकंदर खेर, एक्ट्रेस ने हाथ पकड़कर रोका
'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का ये वीकेंड किरण खेर के लिए काफी ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं उनके बेटे सिकंदर खेर.
'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का ये वीकेंड किरण खेर के लिए काफी ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं उनके बेटे सिकंदर खेर. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें किरण अपने बेटे सिंकदर पर प्यार लुटाती दिख रही हैं, लेकिन इस बीच बातों-बातों में एक्ट्रेस कुछ ऐसा कह देती हैं कि मम्मी की बात सुनकर सिकंदर शो छोड़क जाने लगते हैं, हालांकि तभी एक्ट्रेस उनका हाथ पकड़कर रोक लेती हैं और वो रुक जाते हैं. पर ये सब पढ़कर घबराइए मत क्योंकि ये सब मस्ती में होता है सीरियसली नहीं.
किरण ने ऐसा क्या कहा...
दरअसल, किरण...सिकंदर से शादी की बात कह देती हैं जिसके बाद एक्टर उठकर जाने लगते हैं तभी एक्ट्रेस उनका हाथ पकड़ लेती हैं. किरण कहती हैं, 'आज मुझे भी बड़ी खुशी है कि सिकंदर मेरे साथ बैठें हैं, अच्छा काम भी कर रहे हैं वो भी मुझे बहुत अच्छा लगता है. हां बस एक चीज़ की कमी है मुझे बहू चाहिए.'किरण की ये बात सुनकर सिकंदर शरमा जाते हैं और कहते हैं 'मैं चलता हूं बाद में मिलते हैं...'. सिकंदर की बात सुनकर किरण उनका हाथ पकड़ लेती हैं. उसके बाद बादशाह, सिकंदर से एक सवाल पूछते हैं. बादशाह पूछते हैं 'आपने देखा भी होगा और आप तक ये खबर भी पहुंच गई कि जब मैं यहां बैठता हूं तो मुझे डांट बहुत पड़ती है. तो मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या घर में आपकी भी डांट पड़ती है? बादशाह के सवाल पर सिकंदर कहते हैं 'मैंने अपनी मां को बहुत परेशान किया है'. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
कटरीना कैफ ने सास ससुर के साथ सेलिब्रेट की शादी के बाद पहली होली, फोटो में दिखी पूरी फैमिली