अनुपम खेर ने की पत्नी किरण खेर को ब्लड कैंसर होने की पुष्टि, कहा, वो हमेशा फाइटर रही हैं, जल्द ठीक होंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता किरण खेर के हालत पर पति अनुपम खेर का बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि किरण हमेशा से फाइटर रही हैं और परिस्थितियों का डटकर सामना किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. फिलहाल किरण खेर का इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है. किरण के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने भी दी है और दुआओं के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'बहुत सारी अफवाहें हैं कि हालात में सुधार नहीं हो रहा है. सिकंदर और मैं सबको सूचित करना चाहते हैं कि किरण का ब्लड कैंसर डायग्नोज हो चुका है. उनका अभी ट्रीटमेंट चल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि वह समय से पहले ही ठीक हो जाएंगी. उन्हें डॉक्टरों की पूरी देखरेख में रखा गया है.'
अनुपम ने आगे लिखा, 'किरण हमेशा से फाइटर रही हैं और परिस्थितियों का डटकर सामना किया है. वह बेहद दयालु हैं इसलिए उन्हें बहुत सारे लोगों का प्यार मिल रहा है. इसलिए आप सभी लोग प्रार्थना में दुआएं मांगते रहिए. वह जल्द ठीक होने की राह पर हैं और हम सभी के साथ और प्यार के लिए आभारी हैं.'
???? pic.twitter.com/3C0dcWwch4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 1, 2021
बीजेपी नेता ने दी थी जानकारी
बीजेपी नेता अरुण सूद ने बताया था कि पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ के घर में किरण खेर की एक बांह टूट गई थी जिसके बाद यहां के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद, उन्हें मल्टीपल मायलोमा का पता चला था. ये बीमारी बाएं हाथ और दाहिने कंधे तक फैल गई थी. इस वजह से इलाज के लिए उन्हे 4 दिसंबर को मुंबई जाना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
सना खान को मिला सरप्राइज गिफ्ट, पति अनस सैयद ने बुर्ज खलीफा में पिलाई 'गोल्ड-प्लेटेड कॉफी'