Bollywood Star Quiz: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्यूट सी बच्ची की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. और ये बचपन की तस्वीर किसी आम शख्स की नहीं बल्कि एक बॉलीवुड स्टार की है, जो एक अच्छी एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही राजनीति में भी उनका खूब दबदबा है, उन्होंने एक्टिंग के साथ साथ पॉलिटिक्स में भी कदम रखा और अब टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो को भी जज कर रही हैं . अब आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कौन सी एक्ट्रेस आ गई जिसे आप नहीं पहचान पा रहे हैं. इस क्यूट सी बच्ची का नाम जानने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़िए.


इस तस्वीर में दिख  रही ये क्यूट सी बच्ची जो प्रोपर यूनिफॉर्म में स्वेटर पर रूमाल बांधे खड़ी है वो कोई और नहीं बल्कि किरण खेर ( Kirron Kher)  हैं. बेटे सिकंदर खेर (Sikander Kher) ने हाल ही में अपनी मां की बचपन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर को देख कोई नहीं कह सकता ये नन्हीं सी बच्ची किरण खेर हैं. सिकंदर ने अपनी मां की इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - मेरी मां...



किरण खेर को इस तस्वीर में पहचान पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल रहा. वैसे कहना पड़ेगा किरण खेर बचपन में जितनी क्यूट थी उतनी ही आज भी हैं. सिकंदर की शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस तो कमेंट्स कर हो रहे हैं साथ ही बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार भी खुदको इस फोटो पर क्यूट कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए.


तो वहीं किरण खेर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो बता दें जल्द ही इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 9  (India Got Talent Season 9) शुरु होने जा रहा है. जिसे इस बार अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher), रैपर बादशाह (Badshah) और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जज करने जा रही हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार एक कंटेस्टेंट ऐसा भी नजर आएगा जो उड़ा देगा तीनों जजों के होश.