रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में हर हफ्ते वीकेंड स्पेशल में सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट पहुंचते हैं. जल्द ही इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले एपिसोड जल्द ही होने वाला है. ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जमकर धमाल होने वाला है. इस बीच शो से किरण खेर और अर्जुन बिजलानी का डांस वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल, मेकर्स ने इंडियाज़ गॉट टैलेंट के मंच से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडिय़ो में अभिनेत्री किरण खेर और अर्जुन बिजलानी डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में किरण खेर और अर्जुन बिजलानी आइकॉनिक सॉन्ग 'छोड़ दो आंचल' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो में किरण खेर और अर्जुन बिजलानी का धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देख सभी तालियां बजाते दिख रहे हैं.






किरण खेर और अर्जुन बिजलानी का ये डांस परफॉर्मेंस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में देखने को मिलेगा. इंडियाज़ गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 17 अप्रैल को टेलीकास्ट होने वाला है. जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 17 अप्रैल को शो को इंडिया का टैंलेंट मिल जाएगा.


ब्लैक मरमेड वाली ड्रेस पहने मटक-मटक कर कुछ यूं चलीं नोरा फतेही, मस्तानी चाल पर लाखों दिल गए अटक !


टीवी की 'गुड्डन' उर्फ कनिका मान का 'रूहानियत' में दिखा ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके भी होश !