Video: कैंसर के इलाज के बाद काले पड़े किरण खेर के पैर, बिना मेकअप बेटे के वीडियो में देखाने से किया मना
बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने खुलासा किया कि कैंसर के इलाज के बाद उनके पैर काले पड़ गए हैं. उनके बेटे सिकंदर खेर ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. अनुपम खेर उनके काले पैर देखकर अपने सफेर पैर दिखाते हुए उन्हें चिढ़ाते हैं.
![Video: कैंसर के इलाज के बाद काले पड़े किरण खेर के पैर, बिना मेकअप बेटे के वीडियो में देखाने से किया मना Kirron Kher refuses to show her face in son Sikander Kher video Anupam kher Video: कैंसर के इलाज के बाद काले पड़े किरण खेर के पैर, बिना मेकअप बेटे के वीडियो में देखाने से किया मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/e3a2058ac30b1ae45cb818895153ce1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद किरण खेर ने खुलासा किया है कि कैंसर का इलाज कराने के बाद उनके पैर 'बहुत काले' हो गए हैं. उनके बेटे सिकंदर खेर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया जिसमें किरण को अपने पैर दिखाते हुए सुना गया, हालांकि इस वीडियो में सामने नहीं आईं.
वीडियो में सिकंदर खेर अपने पिता, अभिनेता अनुपम खेर के साथ वीडियो में नजर आ रहे हैं. जब वह सोफे पर बैठी थी तो किरण खेर को भी अपने पैरों से "नमस्ते" कहते हुए सुनाई दिया. उनका चेहरा नहीं दिखा लेकिन आवाज से उनके हंसमुख स्वभाव का पता चलता है. बातचीत के दौरान, अनुपम खेर सिकंदर को किरण के पैरों से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहते हैं.
वहीं, किरण खैर अपने मजाकिया स्वभाव में कहती हुईं सुनाई पड़ती हैं,'मैंने लिपस्टिक भी नहीं लगायी, मेरेको नहीं करना.' सिकंदर फिर उन्हें अपने पैरों पर लिपस्टिक लगाने के लिए कहते हैं और फिर किरण खेर कहती हैं,"मेरे पैर इतनी काले हो गए हैं."
अनुपम खेर बाद में कहते हैं, "आपने नोटिस किया होगा कि जब भी मैं लाइव करता हूं तो वो(किरण खेर) टेकओवर कर लेती हैं?" तभी किरण की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं,"मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगता है बीच में दो बाइट डालना." तभी सिकंदर कहते हैं,"टू बाइट्स तो आप डाल नहीं रहे हो आप 70 बाइट्स डाल रहे हो."
यहां देखिए ये वीडियो-
View this post on Instagram
सिकंदर खेर ने पैर दिखाने को कहा
सिकंदर ने फिर किरण को अपने 'हैप्पीनेस फीट' दिखाने के लिए कहा और वह 'हैप्पीनेस हैप्पीनेस हैप्पीनेस' गुनगुनाने लगती हैं. यहां तक कि अनुपम ने भी अपने पैर उठाए और सिकंदर ने कमेंट किया, "ओह माय गॉड, आप लोग चेजबोर्ड की तरह थे. आपके सफेद पैर किसी भी पैर की तरह दिखते हैं ... उनेके पैरों से किसी के भी पैर काले हैं." किरण खेर ने कहा,"मेरा इतना काला हो गया है। इलाज के बाद मेरा बहुत काला हो गया है."
ये भी पढ़ें-
Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा का नया हेयर लुक, हमशकल जूलिया मिशेल का आया शानदार कमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)