एक्सप्लोरर
“किस-किस को प्यार करूं” नहीं बल्कि ये थी Kapil Sharma की डेब्यू फिल्म, लुक देखकर आ जाएंगे चक्कर
ये फिल्म 2007 में बनकर तैयार हो गई थी जिसमें हरमन बावेजा(Harman Baweja) और जेनेलिया डिसूजा(Jenelia d’souza) लीड रोल में थे. लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि ये फिल्म बनने के 13 सालों बाद रिलीज़ हुई है.

कपिल शर्मा(Kapil Sharma) की साल 2015 में एक फिल्म आई थी. नाम था “किस किस को प्यार करूं”(Kis Kis Ko Pyar Karu). इस फिल्म में कपिल सिल्वर स्क्रीन पर 3-3 हीरोईनों के साथ इश्क फरमाते नज़र आई थे. आमतौर पर लोगो को लगता है कि यही कपिल शर्मा की डेब्यू मूवी(Kapil Sharma Debut Movie) थी. लेकिन हम आपको बता दें कि ये फिल्म कपिल शर्मा(Kapil Sharma) की जिंदगी की पहली फिल्म नहीं थी बल्कि इससे कई साल पहले ही कपिल फिल्मों में डेब्यू कर चुके थे. फिल्म का नाम था इट्स माय लाइफ(Its My Life).
2007 में बनी थी फिल्म
ये फिल्म 2007 में बनकर तैयार हो गई थी जिसमें हरमन बावेजा(Harman Baweja) और जेनेलिया डिसूजा(Jenelia d’souza) लीड रोल में थे. लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि ये फिल्म आज तक रिलीज़ नहीं हो सकी थी. और बीते साल ही ज़ी सिनेमा पर इसे रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा का भी रोल था लेकिन जो बात ध्यान देने लायक है वो है कपिल का लुक. जी हां...इस फिल्म में कपिल को देखकर एक नज़र में पहचानना भी मुश्किल है. आज कपिल इतने बदल चुके हैं कि उन्हें इस फिल्म में देखकर यकीन ही नहीं होता कि ये वाकई कपिल ही हैं.
Source - social mediaतो देखा आपने नहीं हो रहा ना आपको भी यकीन. साल 2007 में कपिल शर्मा ने बतौर कंटेस्टेंट द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में हिस्सा लिया था. इसी शो के तुरंत बाद उन्हें ये फिल्म मिली थी जिसमें वो नौकर के किरदार में नज़र आए थे. उस समय और आज के कपिल शर्मा में दिन रात का अंतर आ चुका है. यही कारण है कि लोगों को इस फिल्म में कपिल शर्मा को देखकर हैरानी हो रही है.
Source - social media
आज इतने बदल चुके हैं कपिल
इस फिल्म के बाद कपिल शर्मा ने अपने लुक पर काफी काम किया है. उनका हेयरस्टाइल से लेकर उनका ड्रेसिंग सेंस तक सब कुछ काफी बदल चुका है. यूं कहा जा सकता है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ कपिल और भी जवान होते जा रहे हैें. खासकर इन तस्वीरों को देखकर तो यही कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें ः Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट, कहा - सही समय पर बताएंगी, लेकिन फैंस से शेयर की ये Good News!


हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion