Kishore Kumar Life Facts: बॉलीवुड के लीजेंड्री सिंगर्स में से एक किशोर कुमार (Kishore Kumar) ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर ने लगभग 1500 के करीब गाने अपने फ़िल्मी करियर में गाये थे. कहा तो यहां तक जाता है कि किशोर दा 70 और 80 के दौर के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हुआ करते थे. वहीं, किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने एक बार कहा था कि किशोर बचपन में बड़े ही बेसुरे थे. हालांकि, यही किशोर आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर बने थे. 
 
बात करें यदि पर्सनल लाइफ की तो किशोर कुमार ने एक दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. सिंगर की पहली शादी रुमा गुहा, दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी शादी योगिता बाली और चौथी शादी लीला चंदावरकर से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार की तीसरी वाइफ रहीं योगिता बाली (Yogita Bali) ने आगे चलकर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से शादी कर ली थी.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार एक बार एक डायरेक्टर को हाथ पर काट भी चुके हैं. असल में किशोर कुमार ने अपने घर पर एक बोर्ड लगवाया था जिसपर लिखा था, ‘किशोर कुमार से सावधान’. 




 
ऐसे में जब एक डायरेक्टर किशोर के घर आए तो सिंगर ने उन्हें हाथ पर काट लिया था. डायरेक्टर द्वारा वजह पूछे जाने पर किशोर कुमार बोले आपने घर पर लगा बोर्ड नहीं देखा जिसपर लिखा था ‘किशोर कुमार से सावधान’. बताते चलें कि 56 साल की उम्र में किशोर कुमार का निधन हो गया था.


जब बहन Karisma Kapoor के साथ शूटिंग पर जाती थीं Kareena Kapoor, मैम कहकर बुलाते थे Saif Ali Khan


Johnny Lever का चॉल में बेहद गरीबी में कटा था बचपन, तंगहाली से बचने के लिए कभी बेचते थे पेन