Kishore Kumar Life Facts: लीजेंड्री एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) का 4 अगस्त को जन्मदिन है. आज हम बात किशोर कुमार की करेंगे और जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्सों को. आपको बता दें कि 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा का असली नाम आभास कुमार था. हालांकि, ऑनस्क्रीन उन्हें किशोर कुमार नाम से ही शोहरत मिली थी. किशोर दा ने अपने पूरे फ़िल्मी करियर में लगभग 1500 से ज्यादा गाने गाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार सन 70 और 80 के दशक के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक थे. 




 
फिल्मों के साथ ही किशोर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते थे. असल में किशोर दा ने एक दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. किशोर कुमार की पहली शादी रुमा गुहा, दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी शादी योगिता बाली और चौथी शादी लीला चंदावरकर से हुई थी. आपको बता दें कि किशोर कुमार की तीसरी बीवी रहीं योगिता बाली ने ही बाद में बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी. किशोर दा के बारे में एक और किस्सा बड़ा मशहूर है. किशोर दा के बड़े भाई अशोक कुमार ने एक बार कहा था कि बचपन में किशोर कुमार बेहद बेसुरे हुआ करते थे. हालांकि, बाद में किशोर दा की आवाज़ का जादू ऐसा चला जो आज तक बरकरार है. 




 
बताया जाता है कि किशोर दा को अंग्रेजी क्लासिकल फ़िल्में और म्यूजिक सुनने का बहुत शौक था. किशोर कुमार जब भी अमेरिका जाते तो अपने लिए ढेर सारी इंग्लिश फिल्मों की कैसेट्स लेकर आते थे. आपको बता दें कि किशोर दा महज 56 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए थे. किशोर कुमार का निधन उनके बड़े भाई अशोक कुमार के बर्थडे वाले दिन हुआ था.


ये भी पढ़ें:


ये है बॉलीवुड का सबसे कठिन रैप सॉन्ग, Kishore Kumar ने मजाकिया अंदाज गाया था ये गाना


क्यों शादी के कुछ दिन बाद ही Madhubala को उनके पिता के घर छोड़ गए थे Kishore Kumar?