किस्सा-ए- बॉलीवुड : बॉलीवुड की फिल्में मनोरंजन का फुल डोज मानी जाती है. मनोरंजन में कॉमेडी का जब तक तड़का न हो तो फिल्म अधूरी मानी जाती है. और जब बात कॉमेडी की आती है तो कॉमेडी के सरताज राजेंद्र नाथ का नाम सबसे आगे आता है. राजेंद्र नाथ बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जिसकी पर्दे पर एंट्री होते ही दर्शक हंसते- हंसते लोटपोट हो जाते थे.
राजेंद्र नाथ बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे कॉमेडियन हैं जो बिना ओवर एक्टिंग किए ही दर्शकों को हंसाने का दम रखते हैं. मशहूर कॉमेडियन राजेंद्र नाथ को फिल्मों का ऐसा चस्का लगा कि उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर मुंबई का रुख किया. राजेंद्र नाथ का जन्म पाकिस्तान के पेशावार में हुआ था. बाद में वे मध्य प्रदेश के जबलपुर में आ गए. राजेंद्र नाथ के बड़े भाई प्रेमनाथ फिल्मों में पहले से ही सक्रिय थे. लेकिन राजेंद्र नाथ को फिल्मों में काम करने के लिए लंबा संषर्घ करना पड़ा लेकिन जब उन्हें पहली फिल्म 'दिल देके देखो' में दर्शकों ने कॉमेडी करते हुए देखा और उनके अभिनय को सराहा तो राजेंद्र नाथ की फिल्मी गाड़ी ट्रैक पर दौड़ने लगी. राजेंद्र नाथ ने अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड में ऐसी धाक जमाई कि पर्दे पर नामचीन एक्टर भी उनके सामने पानी भरते नजर आए.
डायरेक्ट नासिर हुसैन ने पहला ब्रेक दिया
कॉमेडियन राजेंद्र नाथ की प्रतिभा को बॉलीवुड में सबसे पहले डायरेक्टर नासिर हुसैन ने पहचाना. राजेंद्र नाथ को फिल्मों में पहला ब्रेक उन्होंने ही दिया. राजेंद्र नाथ ने नासिर हुसैन के साथ बाद में कई और फिल्में भी की जिनमें उनकी कॉमेडी की खूब तारीफ हुई.
राजेंद्र नाथ ने जब इस फिल्म में देव आनंद के छुड़ा दिए थे पसीने
राजेंद्र नाथ की कॉमेडी की खास बात ये थी कि वह नेचुरल कॉमेडी किया करते थे. दर्शकों को उनकी यही स्टाइल खूब पसंद आती थी. फिल्मों में अक्सर वे हीरो के दोस्त बनाते थे. उनकी कॉमेडी सेंस को देखते हुए फिल्मों की स्क्रिप्ट में उनके लिए रोल लिखे जाने लगे. 1961 में एक फिल्म आई जिसका नाम था 'जब प्यार किसी से होता है'. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर देव आनंद थे. इस फिल्म में राजेंद्र नाथ ने 'पोपट लाल' का किरदार निभाया था. इस फिल्म के कई सीन में वे देव आनंद पर भारी पड़ते नजर आते हैं. 'पोपट लाल' के रोल में राजेंद्र नाथ को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि बाद में ये नाम उनके साथ लिया जाने लगा.
विलेन के रोल में भी दर्शकों ने पसंद किया
कॉमेडी के साथ साथ राजेंद्र नाथ ने फिल्म 'हमराही' में विलेन का किरदार भी निभाया. इस रोल में भी राजेंद्र नाथ के अभिनय की जमकर तारीफ हुई. शम्मी कपूर के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी, बाद में यह दोस्ती रिश्तेदारी में भी बदल गई. शम्मी कपूर के साथ उन्होंने फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में शानदार कॉमेडी की. फिल्म 'तीन बहुरानियां', 'जीवन मृत्यु', 'पूरब पश्चिम', 'धड़कन', 'प्रिंस' और 'प्रेम रोग' राजेंद्र नाथ की ऐसी फिल्में है जिनमें उनकी कॉमेडी को हमेशा याद किया जाएगा.