किस्सा-ए-बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन और रेखा (Rekha) से जुड़े तमाम किस्से तो सभी ने सुने होंगे. लेकिन अमिताभ की जिंदगी के फिल्मी करियर में एक अभिनेत्री ओर थी जिसे वे अलग तरह से लिया करते थे. यानि इस अभिनेत्री का अमिताभ बच्चन कुछ खास ख्याल रखा करते थे.
अमिताभ बच्चन का नाम आज बॉलीवुड की पहचान बन गया है. इसीलिए उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है. फिल्मों में सफल होने के लिए अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष का कठिन रास्ता तय करना पड़ा. लेकिन कहते हैं न कि प्रतिभा एक न एक दिन अपनी चमक बिखेर ही देती है. अमिताभ बच्चन के साथ भी ऐसा ही हुआ. बॉलीवुड का ये वो दौर था जब सुपर स्टार राजेश खन्ना का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था.
बिग बी राखी के सामने आने से पहले करते थे विशेष तैयारी
शिष्टाचार के मामले में अमिताभ बच्चन को मुकाबला नहीं है. उनकी शिष्टता की चर्चा आज भी बॉलीवुड में की जाती है. वे अपने साथ काम करने वाले हर छोटे बड़े कलाकार का बहुत सम्मान करते हैं. खासतौर से एक्ट्रेस के मामले में बहुत गंभीर रहते हैं. बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस है जिनका अमिताभ बच्चन बहुत लिहाज करते थे. उनके साथ अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्में दीं. इनका नाम है 'राखी गुलजार'. अमिताभ बच्चन राखी को विशेष सम्मान दिया करते थे. बॉलीवुड में राखी को एक गंभीर और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस माना जाता था. राखी के साथ फिल्म करते समय अमिताभ बहुत सावधानी बरते थे यहां तक की वे बहुत तैयारी के साथ उनके साथ सीन दिया करते थे. सेट पर भी अमिताभ बच्चन राखी की गरिमा का पूरा ध्यान रखते थे.
Kissa-E-Bollywood: जब अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर इस महान हस्ती ने की थी ये भविष्यवाणी
अमिताभ के साथ इन फिल्मों नज़र आयीं 'राखी'
अमिताभ बच्चन ने राखी के साथ 'कभी-कभी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'कसमे वादे', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'जुर्माना', 'बरसात की रात' और 'बेमिसाल' जैसी हिट फिल्में की. इन फिल्मों को आज भी दर्शक याद करते हैं.
अपने ही डायलॉग को सच साबित किया
फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन को देखकर तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये कलाकार एक दिन बॉलीवुड का शंहशाह बन जाएग. साहित्यिक पृष्टभूमि में पले बढ़े अमिताभ बच्चन ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो उन्होंने फिल्म 'कालिया' के उस डायलॉग को जैसे चरितार्थ कर दिया जिसमें वे कहते हैं कि हम जहां पर खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है.
ऋषिकेश मुखर्जी ने पहचानी अमिताभ की प्रतिभा
80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन का सितारा बुलंदियों पर था तो उस दौर की हर बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ पर्दे पर साथ आने का सपना देखती थी. अमिताभ और रेखा की जोड़ी की पहली पसंद बन चुकी थी. लेकिन कामयाबी का मुकाम हासिल करने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने संजीदा फिल्मों से कभी मुंह नहीं मोडा. यश चोपड़ा, प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई से बहुत पहले ऋषिकेश दा अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की गहराई नाप चुके थे. ऋषिकेश मुखर्जी ने सन 1979 में अमिताभ बच्चन और राखी के साथ फिल्म 'जुर्माना' बनाई थी. जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
Kissa-E-Bollywood: अमिताभ बच्चन के लिए किशोर कुमार ने गाना गाने से कर दिया था इनकार, ये थी वजह