Kissa-E-Bollywood: जब अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर इस महान हस्ती ने की थी ये भविष्यवाणी
अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) बॉलीवुड के ऐसे सुपर स्टार हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष किया. अपनी मेहनत और लगन से अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया.
Kissa-E-Bollywood : अमिताभ बच्चन जिन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. बॉलीवुड में सफलता के लिए अमिताभ बच्चन को भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा. संघर्ष के दिनों में कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. लंबाई को लेकर तो किसी ने उनकी आवाज पर तंज कसा. लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी हस्ती भी थी जिसने संघर्ष के दिनों में ही अमिताभ बच्चन के भीतर छिपे टैंलेट को पहचान लिया था. ये थे शोमैन राज कपूर.
हिंदी सिनेमा को देश विदेश में लोकप्रिय बनाने का श्रेय राज कपूर को जाता है. वे भारत में जितने लोकप्रिय थे, उतना ही रूस और जापान में भी पसंद किए जाते थे. राज कपूर सही मायने में कला के जौहरी थे. बॉलवुड में उन्होंने न जाने कितने नए कलाकारों को मौका दिया जो आज सफलता की ऊंचाईयों को छू रहे हैं. गीतकार शंकर जयकिशन, गायक मुकेश, गीतकार शैलेंद्र ऐसी न जाने कितनी ही प्रतिभाएं हैं जिन्हें राज कपूर का भरपूर सरंक्षण और सहयोग मिला.
एक बार का वाक्या है. सन 1973 में 'आरके स्टूडियो' में फिल्म 'जंजीर' का सेट लगा हुआ था. यहां पर अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. स्टूडियो के दूसरे हिस्से में राज कपूर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म 'जंजीर' के सेट के बाहर से जब राज कपूर एक बार गुजर रहे थे तो अमिताभ बच्चन फिल्म के डायलॉग बोल रहे थे. तब तक राज कपूर अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ नहीं जानते थे. एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज जब राज कपूर के कानों तक पहुंची तो वे एक पल के लिए वहां पर रूक गए. पूरा डायलॉग सुनने के बाद राज कपूर ने अपने एक अस्सिटेंट को बुलाया और पूछा कि यह आवाज किसकी है. अस्सिटेंट ने राज कपूर को बताया कि एक नया कलाकार आया है, प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' का हीरो है. तब राज कपूर ने कहा था कि एक दिन इस दमदार आवाज का मालिक फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह बनेगा.
राज कपूर की यह भविष्यवाणी बहुत जल्द सच साबित हुई. फिल्म 'जंजीर' जब बॉक्स ऑफिस पर आई तो वे एंग्री यंगमैन बन कर उभरे. राज कपूर की भविष्यवाणी को लोगों ने तब गंभीरता से लिया जब 1975 में यश चोपड़ा की फिल्म 'दीवार' आई. इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये. इसके बाद तो अमिताभ बच्चन की गिनती सुपर स्टारों में की जाने लगी. तब लोगों को लगा कि शोमैन राज कपूर की कही हुई बात सोलह आने सच है.
Kissa-E-Bollywood: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान से सीखना चाहिए प्यार करने का तरीका