किस्सा-ए-बॉलीवुड में आज किस्सा बताते हैं बॉलीवुड के लॉयन का. इस नाम को सुनकर तो समझ ही गए होंगे कि किसकी बात हो रही है. जी  हाँ बिल्कुल ठीक समझे. यहां बात हो रही है बॉलीवुड के मशहूर विलेन अजीत की. जिन्हें सारा बॉलीवुड लॉयन के नाम से जानता है.


स्कूल की किताबे बेचकर मुंबई आ गए


एक्टर अजीत ने विलेन के रूप में जितनी शोहरत हासिल की उतनी लोकप्रियता उन्हें चरित्र अभिनेता के तौर पर नहीं मिली. जबकि उन्होनें कई फिल्मों में बतौर हीरो भी काम किया. बॉलीवुड में उनका तब आना हुआ जब ब्लैक व्हाइट फिल्मों का दौर था. वे हैदराबाद के गोलकुंडा में पैदा हुए थे. अजीत का असली नाम हामिद अली खान था. उनके पिता हैदराबाद के निजाम की सेना में थे. फिल्मों का उन्हें बचपन से ही शौक था, जिसके चलते उन्होंने अपनी स्कूल की किताबे बेंच दी और मुंबई आ गए.


बदल दिया नाम


1946 में अजीत का फिल्मी करियर शुरू हुआ. उन्होनें कई फिल्में की लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया कि उनकी लाइफ ही बदल दी. अजीत तब अजीत नहीं थे. वो अपने असली नाम हामिद अली खान के नाम से ही फिल्मों में काम कर रहे थे. लेकिन 1950 में फिल्म बेकसूर की शूटिंग के दौरान निर्देशक के अमरनाथ ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी. इसके बाद हामिद अली खान बन गए अजीत. यहीं से उनकी किस्मत बदलती चली गई.


दिलीप कुमार के साथ बनाई जोड़ी


अजीत ने उस दौर की सफल एक्ट्रेस के साथ बतौर हीरो काम किया. जिनमें मशहूर अभिनेत्रियों मधुबाला ,मीना कुमारी, माला सिन्हा, सुरैया, निम्मी, मुमताज भी थीं.  1957 में हिट फिल्म 'नया दौर' में वे दिलीप कुमार के साथ पर्दे पर नजर आए. दिलीप कुमार के बाद भी अजीत के अभिनय को सराहा गया. 1960 में सुपर हिट फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' में वे एक बार फिर दिलीप कुमार के साथ अभिनय करते नजर आए. इसमें वे सेनापति दुर्जन सिंह बने थे. उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई.


एक्टर राजेंद्र कुमार के कहने पर बने विलेन


सुपर स्टार राजेंद्र कुमार ने अजीत को फिल्मों में विलेन बनने की सलाह दी. फिल्म 'सूरज' में वे विलेन के तौर पर नजर आए. इसके बाद फिल्म 'जंजीर', 'यादों की बारात', 'समझौता', 'कहानी किस्मत की' और 'जुगनू' में उनके अभिनय को दर्शकों ने ऐसा सराहा कि इन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना दिए. कई फिल्मों में वे हीरो पर भारी नजर आए. उनके द्वारा बोले गए कई डायलॉग तो आज भी मशहूर हैं. जैसे- 'सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है'. 'लिली डोंट बी सिली'. 'मोना डार्लिग' जैसे डायलॉग आज खूब बोले जाते हैं.


यह भी पढ़ें-


किस्सा-ए-बॉलीवुड: राजकुमार, बॉलीवुड के सबसे तुनक मिजाज एक्टर जिसके सामने बड़े से बड़े कलाकर भी सामने आने से कतराते थे