Kissa-e-Bollywood: सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी कैसे एक झटके में टूट गई, जानें यहां
सलीम-जावेद की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. इस जोड़ी की कलम से जब फिल्मों की पटकथा निकली तो पर्दे पर ऐसे कीर्तिमान स्थापित हुए जो आज भी कायम हैं.
![Kissa-e-Bollywood: सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी कैसे एक झटके में टूट गई, जानें यहां Kissa e Bollywood Bollywood News film screenwriters Salim Javed wrote the script for Sholay Zanjeer Amitabh Bachchan couple broke up Kissa-e-Bollywood: सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी कैसे एक झटके में टूट गई, जानें यहां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/02232436/Salim-Javed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किस्सा-ए- बॉलीवुड: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती है सलीम-जावेद (Salim–Javed) की जोड़ी. इस जोड़ी ने बॉलीवुड को एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरी 24 हिट फिल्में दी. यह वही जोड़ी थी जिसने बॉलीवुड में पटकथा लेखकों को एक नई पहचान दिलाई. इस जोड़ी ने हिंदी सिनेमा का रूख ही मोड़ दिया ये कहना गलत नहीं होगा. लेकिन एक दिन यह जोड़ी टूट गई. इस जोड़ी की कमी को आज भी बॉलीवुड याद करता है.
सलीम-जावेद की जोड़ी ने 1971 से लेकर 1987 तक कुल 24 फिल्में लिखीं जिनमें से 20 फिल्में हिट साबित हुईं. इन दोनों कलमकारों की इस जोड़ी को फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था. फिल्म के पोस्टर पर इस जोड़ी का नाम बड़े ही सम्मान के साथ दिया जाता था. सिनेमा घरों में दर्शकों का एक ऐसा भी वर्ग था जो सलीम-जावेद का नाम सुनकर फिल्म देखने जाया करती था.
इस जोड़ी की सीता और गीता, मजबूर, दोस्ताना, जंजीर, हाथी मेरे साथी, दीवार, शान, त्रिशुल, यादों की बारात, डॉन, शान, शक्ति और शोले ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके नाम दर्शकों को भले ही न याद हों लेकिन इन फिल्मों के डायलॉग दर्शकों को आज भी याद हैं. शोले इस जोड़ी की यादगार फिल्म है जिसके किरदार और संवाद लोगों के जेहन में आज भी रचे और बसे हुए हैं.
सफलता की बुंलदी को छूने वाली इस जोड़ी को अचानक ग्रहण लग गया. जब जावेद अख्तर ने सलीम खान से कहा कि वे अब साथ काम नहीं करना चाहते हैं. अलग होने का फैसला दरअसल जावेद अख्तर का था. जब ये बात सलीम खान ने सुनी तो उन्होंने जावेद अख्तर से कहा कि मैंने ठीक से सुुना नहीं, इस पर जावेद अख्तर का जवाब आया कि वे अलग होना चाहते हैं. इस पर सलीम खान ने एक लंबी सांस ली और कहा कि ये बात आपने पांच मिनट पहले तो सोची नहीं होगी. इस पर जावेद ने कहा कि हां वे कई अरसे से इस बारे में सोच रहे थे.
सलीम खान इस बात को सुनकर अपनी कार की तरफ चल दिए, जावेद उन्हें छोड़ने के लिए बाहर आने लगे तो सलीम ने उनका हाथ पकड़कर यह कह कर रोक दिया कि वे अपने आप को संभाल सकते हैं. इसके बाद बरसों पुरानी ये जोड़ी टूट गई. सलीम खान मानते हैं कि जिस तरह से हर डिब्बे पर एक्सपायरी लिखी होती है उसी तरह से इस रिश्ते की भी डेट लिखी थी.
यह भी पढ़ें -
किस्सा-ए-बॉलीवुड: इस महान गायक को लेकर सच साबित हुई सूफी फकीर की बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)