किस्सा-ए- बॉलीवुड: एक्टर मनोज कुमार का नाम बॉलीवुड में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है. मनोज कुमार ने देशभक्ति की भावनाओं से जुड़ी कई फिल्में बनाई जो बहुत ही ज्यादा पसंद की गईं. मनोज कुमार की फिल्मों में मनोरंजन के साथ जनता के लिए एक गंभीर संदेश भी होता था. मनोज कुमार की इसी खूबी से तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री बहुत प्रभावित थे. लाल बहादुर शास्त्री और मनोज कुमार से जुड़ा एक रोचक किस्सा है. वो किस्सा है ये-


वर्ष 1965 में मनोज कुमार ने फिल्म 'शहीद' का निर्माण किया था. इस फिल्म में उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था, जिसे पर्दे पर दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म को प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने संसद के सभी सांसदों के साथ दिल्ली में देखा था. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होने मनोज कुमार को दिल्ली मिलने के लिए बुलाया.


प्रधानमंत्री के निमंत्रण को पाकर मनोज कुमार बहुत खुश हुए. वे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से मिलने दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने झुक कर उनके पैर छुए. लाल बहादुर शास्त्री ने फिल्म शहीद के लिए उन्हें बधाई और आर्शीवाद दिया. इसके बाद उन्होने मनोज कुमार को अपना नारा जय जवान, जय किसान के बारे में बताया.


लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि आप इस विषय को लेकर एक फिल्म बनाएं'. उस समय देश कई तरह की समस्या से एक साथ जुझ रहा है. अन्न का संकट और पाकिस्तान की हरकतों से देश को बचाना बहुत जरूरी था. मनोज कुमार ने फिल्म का बनाने का आश्वासन दिया और मुंबई का रूख किया.


मनोज कुमार हवाई जहाज से सफर नहीं करते थे. लंबी यात्रा के लिए वे 'भारतीय रेल' पर ही भरोसा किया करते थे. दिल्ली से मुंबई का टिकट लेकर वे रेल पर सवार हो गए. दिल्ली से निकलते ही 'फरीदाबाद' जनपद की सीमा शुरू हो गई. रेल की खिड़की से उन्होनें देखा कि खेतों में पुरूष- महिलाएं और बच्चे पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.


मनोज कुमार के दिमाग यहीं से फिल्म 'उपकार' का आईडिया आया. 'कसमे वादे प्यारे वफा सब बातें हैं, बातों का क्या' इस गाने को फिल्माने का पूरा सीन भी दिमाग में तैयार कर लिया. बाद में जब इस गाने को लोगों ने पर्दे पर देखा तो उनकी आंखे नम हो गई. फिल्म 'उपकार' का ये गाना जबरदस्त हिट हुआ. इस फिल्म ने लोगों को बहुत प्रभावित किया.


Kissa E Bollywood : बॉलीवुड का एक ऐसा गीतकार जिसने बताया कि 'कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता'