Kissa-E-Bollywood : सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग ऐसे ही नहीं कहा जाता है. सलमान ने बचपन में ही तय कर लिया था कि वे हीरो बनेंगे. लेकिन हीरो बनना इतना आसान नहीं था. पिता सलीम खान के नाम का उन्होंने कभी सहारा नहीं लिया. जबकि बॉलीवुड के लिए पिता सलीम खान का नाम बहुत बड़ा था. लेकिन सलमान खान ने अपनी अलग राह बनाई.


जब सलमान खान ने अपने पिता को अपने दिल की बात बताई तो उनका कहना था कि फिल्मों में हीरो बनना इतना आसान नहीं है. लेकिन सलमान को आसान राह पर चलना ही कहां था. फिल्मों में हीरो बनने के लिए सलमान खान को भी लंबा संघर्ष करना पड़ा. सलमान खान की पहली फिल्म थी ''बीबी हो तो ऐसी'', 1982 में यह फिल्म पाकिस्तान में बनी थी और बहुत कामयाब हुई थी. 1988 में निर्देशक जेके बिहारी ने इस फिल्म को भारत में बनाकर रिलीज किया.


जेके बिहारी ने इस फिल्म का टाइटल और पूरी कहानी हूबहू ली थी. भारत में भी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रेखा और अभिनेता फारूख शेख जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. लेकिन इस छोटे से रोल में भी सलमान अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने में कामयाब रहे. इस फिल्म के बाद भी उनके स्ट्रगल का सिलसिला थमा नहीं. 1989 में उनकी किस्मत का सितारा तब चमका जब उन्हें फिल्म ''मैने प्यार किया'' में बतौर हीरो काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.


खास बात ये है कि ये वो दौर था जब बॉलीवुड में नए चेहरों की लाइन लगी हुई थी. कहा जाता है कि बॉलीवुड में जितने नए चेहरे हीरो बनने के लिए इस साल आए थे उतने कभी नहीं आए. इन सबके बीच सलमान खान के हाथों में राजश्री की फिल्म आना कोई छोटी बात नहीं थी. लेकिन इतनी आसानी से नहीं मिली थी इस फिल्म के लिए उन्हें कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. जिसके साक्षी थे नूतन के बेटे मोहनीश बहल, मशहूर कॉरियोग्राफर फराह खान और सलमान के दोस्त बंटी बालिया. ये तीनों सलमान खान के शुरूआती संघर्ष के साथी थे.


सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वह अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलते. वे संबंधों के मामले में दिखावा नहीं करते हैं. अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर सलमान खान की गिनती आज सफल सुपर स्टारों में होती है. पर्दा छोटा या बड़ा हो सलमान खान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे जहां भी होते हैं उनके दर्शक वहीं से प्यार लुटाने लगते हैं.


Kissa E Bollywood: प्रधानमंत्री के कहने पर इस एक्टर ने बना दी ऐसी फिल्म जिसे देखकर आज भी लोगों की आंखें हो जाती हैं नम