Kissa-E-Bollywood : शाहरुख के पिता की इस बात ने बदल दी उनकी जिंदगी, बन गए बॉलीवुड के किंग खान
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के सफल एक्टरों में से एक हैं. इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ पिता से मिले संस्कारों का भी बहुत बड़ा योगदान है. शाहरुख खान जब संघर्ष कर रहे थे तब उनके पिता ने उनसे ऐसी बात कही जिसे वे आज तक नहीं भूल सके हैं.
Kissa-E-Bollywood : शाहरुख खान एक्टिंग के साथ साथ अपने बच्चों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बच्चों के साथ उनके फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. शाहरुख खान अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बहुत ही गंभीर रहते हैं. जिसकी चर्चा होती रहती है.
शाहरुख खान बॉलीवुड का बेहद सफल नाम है. शाहरुख जो भी करते हैं पूरी शिद्दत से करते हैं. फिर चाहें फिल्मों में एक्टिंग की बात या फिर बच्चों की जिम्मेदारी. बच्चों के मामले में शाहरुख खान को अगर जिम्मेदार पिता कहा जाए तो गलत न होगा. ऐसा करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली है.
शाहरुख खान के पिता का नाम मीर मोहम्मद ताज खान था जो एक फ्रीडम फाइटर थे. इस बात को शायद कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख खान के पिता देश के सबसे कम उम्र के फ्रीडम फाइटर थे. जिन्होनें आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से मोर्चा लिया था.एक ओर बात शाहरुख खान के दादा भी फ्रीडम फाइटर थे और सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से उनका नाता था.
शाहरुख खान के पिता ने उनसे एक बार कहा था, ''हम तुम्हारी उम्र में पहाड़ों पर नंगे पैर चढ़ जाते थे और अगर तुम चढ़ना चाहों तो चढ़ जाओ. नहीं चढ़ना चाहो तो कुछ मत करो, क्योंकि जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं.'' पिता की इस बात को शाहरुख खान सफलता के शिखर को छूने के बाद भी नहीं भूलें हैं. आज भी अपने पिता की कही हुई बात को वे अपने बच्चों के साथ जरुरत पड़ने पर हमेशा शेयर करते हैं.
एनीमेशन फिल्म 'द लायन किंग' में शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के साथ फिल्म के मुख्य किरदार 'मुफासा' और 'सिंबा' के लिए आवाज दी थी. शाहरुख खान और गौरी खान का प्यार जहां लोगों के लिए मिसाल है वहीं अब वे पिता के रूप में भी लोगों के लिए प्रेरणा बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.