Singer KK Death: बाॅलीवुड की दुनिया में एक बार फिर लता दीदी (Lata Mangeshkar) के जाने के बाद सन्नाटा पसर गया है. म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी गिरामी सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके का कल रात अचानक 53 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. केके ने कल कोलकाता में एक लाइव काॅन्सर्ट दिया था. जिस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल भर्ती कराया गया. 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहने वाले केके हर किसी की आंख नम कर के चले गए. उनके जाने के बाद फैन्स से लेकर बाॅलीवुड और म्युजिक इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर सिंगर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
केके ने म्युजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिटन गानों को अपनी आवाज दी है. इतने दिग्गज सिंगर के जाने के बाद म्यूजिक जगत को ऐसा नुकसान हुआ है, जिसकी कोई कल्पना या भरपाई भी नहीं कर सकता. केके अपने गानों को इतने दिल से गाते थें कि उनकी आवाज और गाने को सुनने वाले की रुह को वो छू जाती थीं. केके बाॅलीवुड के सबसे टाॅप मोस्ट सिंगर में गिने जाते थे. यही कारण था कि केके को बाॅलीवुड के अलावा कई कॉन्सर्ट में भी गाने के आए दिन ऑफर मिलते थे. लेकिन उन्हें किसी शादियों में गाने की कभी कोई इच्छा नहीं हुईं. दरअसल केके को शादियों में गाना गाना एकदम पसंद नहीं था.
यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी कि उन्हें अगर कोई एक करोड़ रुपए का भी ऑफर देदे तो वह कभी भी शादियों में गाना नहीं गाएंगे. जबकि कई सिंगर ऐसा करते हैं. पर केके को यह गंवारा नहीं था. यहां तक की उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे फिल्मों में एक्ट करने का भी मौका मिला, पर मैं किसी पीनट को बेच नहीं सकता, इसे ऐसा ही रहने दें, मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकता. केके की बातों से यह जाहिर होता था कि म्युजिक ही उनका पहला और आखिरी प्यार है.
ये भी पढ़ें-