KK Cremation Live Updates : पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, इस तरह हमेशा के लिए 'अलविदा' कह गए कृष्णकुमार कुन्नाथ
KK Last Rites Live Updates : सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई.
LIVE

Background
अलविदा कह गए केके
कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.वर्सोवा श्माशान घाट मेंं केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी.
केके को आखिरी बार देखने पहुंचे फैंस
केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए. इस दौरान उनके फैंस बेहद भावुक नज़र आए. केके की अंतिम यात्रा में 'केके अमर रहे' के नारे भी लगे.
केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे
1 जून को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया. केके की अंतिम यत्रा में म्यूज़िक इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए.
KK last Rites Photos : केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे, दिखे भावुक
अंतिम यात्रा में पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े सितारे
अपने दोस्त और इंडस्ट्री के चहेते सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने अभिजीत भट्टाचार्य, श्रेया घोषाल, जावेद अली, सलीम मर्चेंट समेत कई सितारे पहुंचे.
केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचने लगे सितारे
केके के अंतिम दर्शन के लिए स्टार्स आना शुरू जो चुके हैं. प्लेबैक सिंगर हरिहरन केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान हरिहरन भावुक नज़र आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

