KK Passed Away In Kolkata : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. फैंस से लेकर बड़े से बड़े स्टार्स तक केके की मौत के खबर से सदमे में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके का निधन कोलकाता में हुआ है जहां वो एक कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. कल यानी मंगलवार को गुरुदास कॉलेज में केके कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि कि कॉन्सर्ट के दौरान की केके की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी. कॉन्सर्ट से केके के तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो थके हारे बार-बार पसीन पोंछते दिख रहे हैं.वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि केके ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद केके ने कार्यक्रम जारी रखा.
कान्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें थके हारे केके कहते दिख रहे हैं 'हाय मर जाऊंगा'. हालांकि उन्होंने ये बात अपने फैंस से प्यार में कही है. वीडियो में दिख रहा है कि केके अपने बहुत सॉन्ग 'आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं' गाते दिख रहे हैं. गाते-गाते केके अपना माइक फैंस की तरफ घुमा देते हैं और फैंस उनके गाने की लाइन्स दोहराते हैं. ये सुनकर केके खुश हो जाते हैं और प्यार से कहते हैं 'हाय मैं यहीं मर जाऊं'. केके का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि सिंगर केके अपने आखिरी समय में भी लाइव कॉन्सर्ट में थे. कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर केके कॉन्सर्ट के दौरान बार-बार अपने साथियों से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे थे. जब ज्यादा परेशानी होने लगी तब उन्होंने मेकर्स से स्पॉटलाइट बंद करने को कहा.तकरीबन रात 8:30 बजे केके लाइव कॉन्सर्ट खत्म कर होटल लौट गए. हालांकि यहां भी उन्हें आराम नहीं मिला और वह अचानक गिर गए, जिसके बाद लगभग 10:30 उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.
KK Death Live Updates : एयरपोर्ट पर केके को बंदूकों से दी जाएगी सलामी, पार्थिव शव लेने कोलकाता पहुंचा परिवार