Amitabh Bachchan Brother Ajitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के एक जाने माने कलाकार हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अलग अंदाज़ के डॉयलॉग डिलीवरी के कारण महानायक के नाम से जाने जाते हैं. वहीं ठीक उनकी तरह उनके परिवार के बाकी सदस्य भी फिल्मों से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? अमिताभ बच्चन के एक भाई भी हैं, जो फिल्मों में तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने किसी दूसरे क्षेत्र में अपना नाम बनाया है.
अमितताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के भाई का नाम अतिजाभ बच्चन (Ajtabh Bachchan) है, जो उम्र में अमिताभ से 5 साल छोटे हैं. वहीं जहां एक तरफ अमिताभ फिल्मों में सफल हैं, तो वहीं उनके भाई अजिताभ एक जाने माने बिजनेसमैन हैं.
पत्नी भी हैं बिजनेस में सक्रिय
बता दें, अजिताभ (Ajtabh Bachchan) की पत्नी का नाम रमोला बच्चन (Ramola Bachchan) है, जो भी बिजनेस में ही सक्रिय हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक फैशन डिजाइनर भी हैं.
अजिताभ के एक बेटे और तीन बेटियां हैं जिनके नाम- भीम, नैना, नीलिमा और नम्रता है. वहीं इनकी बेटी नम्रता ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर से शादी की है.
15 सालों तक इस देश में किया व्यापार
अमिताभ (Amitabh Bachchan) के भाई अजिताभ बच्चन (Ajtabh Bachchan) यूं तो अब भारत में ही रहते हैं. लेकिन पहले वो लंदन में रहा करते थे, और वहां उन्होंने 15 सालों तक व्यापार किया है. हालांकि मां तेजी बच्चन के मौत के बाद वो भारत वापस आ गए.
दोनों भाईयों के बीच कैसे हैं रिश्ते?
जहां एक तरफ अमिताभ (Amitabh Bachchan) का पूरा परिवार लाइमलाइट में रहता है, तो वहीं अजिताभ (Ajtabh Bachchan) के परिवार को इससे दूर रहना पसंद है. अगर बात करें, दोनों भाईयों के बीच के रिश्ते की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों भाईयों के साथ-साथ दोनों परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध हैं, और जब भी ये सब एक दूसरे से मिलते हैं तो खूब मज़ाक-मस्ती करते हैं.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav के गाने पर 100 मिलियन का आंकड़ा पार, वीडियो देख फैंस के दिल में हुआ धमाका