Malaika Divorce: फोटोशूट के दौरान मलाइका को दिल दे बैठे थे अरबाज़, 19 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता? आज भी है सस्पेंस!
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: कहते हैं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.
![Malaika Divorce: फोटोशूट के दौरान मलाइका को दिल दे बैठे थे अरबाज़, 19 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता? आज भी है सस्पेंस! Know about Bollywood Arbaaz Khan and Malaika Arora love story details Malaika Divorce: फोटोशूट के दौरान मलाइका को दिल दे बैठे थे अरबाज़, 19 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता? आज भी है सस्पेंस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/fb0330eb4cc446a0079e44c8bb3abb8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Divorce: बात आज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अरबाज़ की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की शान हुआ करती थी. दोनों को अक्सर इंडस्ट्री के हर बड़े फंक्शन और पार्टियों में साथ देखा जाता था. कहते हैं मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी.
इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पूरे पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अरबाज़ का प्यार पहली नज़र का प्यार था. इनकी शादी भी हिंदू, क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर हुई थी.
इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था, जिसकी उम्र अब 19 साल के करीब है. अरहान फिलहाल आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए हुए हैं. बहरहाल, इतना सब होने के बाद मलाइका और अरबाज़ के रिश्तों में आई खटास ने इनकी जोड़ी को साल 2017 में तोड़ दिया था.
शादी के पूरे 19 साल बाद मलाइका और अरबाज़ तलाक लेकर अलग हो गए. हालांकि, आज तक यह बात खुलकर सामने नहीं आई कि आखिर वो क्या वजह थी जिसके चलते शादी के 19 साल बाद मलाइका और अरबाज़ ने इतना बड़ा निर्णय लिया था. आज की तारीख में मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं वहीं, अरबाज़ खान भी जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं.
Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!
Malaika Arora Divorce: क्या Arbaaz Khan की इस बात से परेशान होकर मलाइका अरोड़ा ने लिया था तलाक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)