उम्र में अपनी दूसरी मां Hema Malini से महज 8 साल छोटे हैं Sunny Deol, आज तक है मां-बेटे के बीच मनमुटाव!
भले ही धर्मेन्द्र और हेमा की लव स्टोरी बेहद रोमांटिक है लेकिन इस शादी के बाद धर्मेन्द्र के घर में जमकर बवाल हुआ था. कहते हैं कि धर्मेन्द्र ने शादीशुदा होते हुए भी हेमा से धर्म बदलकर शादी कर ली थी.
अभिनेता धर्मेन्द्र अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने फार्म हाउस के फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. अपने परिवार के बीच धर्मेन्द्र आज हंसी ख़ुशी अपना समय बिता रहे हैं. हालांकि, ख़बरों की मानें तो आज भी धर्मेन्द्र के बेटे सनी और बॉबी की हेमा और उनके परिवार से नहीं बनती हैं. आज के इस आर्टिकल में आइये नज़र डालते हैं धर्मेन्द्र की पर्सनल लाइफ और परिवार पर...
धर्मेन्द्र ने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से धर्मेन्द्र के चार बच्चे हुए जिनमें से दो लड़के सनी और बॉबी हैं और दो लड़कियां विजेता और अजेता हैं. धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी की थी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से..जिससे उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. आपको बता दें कि भले ही धर्मेन्द्र और हेमा की लव स्टोरी बेहद रोमांटिक है लेकिन इस शादी के बाद धर्मेन्द्र के घर में जमकर बवाल हुआ था.
कहते हैं कि धर्मेन्द्र ने शादीशुदा होते हुए भी हेमा से धर्म बदलकर शादी कर ली थी. भले की हेमा और धर्मेन्द्र की शादी को एक लंबा वक़्त बीत चुका है लेकिन इस शादी के बाद हेमा और सनी- बॉबी के रिश्तों में आई खटास आज तक जारी है. कहते हैं कि धर्मेन्द्र की पहली पत्नी आज भी अपने बेटों के साथ मुंबई में अलग रहती हैं. वहीं हेमा आज तक धर्मेन्द्र की फर्स्ट फैमिली के घर जहां सनी और बॉबी अपनी मां प्रकाश कौर के साथ रहते हैं, वहां नहीं गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा सहित ईशा और अहाना को आज तक सनी और बॉबी अपना नहीं पाए हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब ईशा की शादी में हेमा ने उनके दोनों भाइयों सनी और बॉबी को न्योता दिया था लेकिन दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे थे. आपको बता दें कि हेमा और सनी देओल की उम्र में भी ज्यादा बड़ा फर्क नहीं है. हेमा जहां 72 साल की हैं वहीं सनी 64 साल के हैं.
इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ है सलमान खान का ‘36 का आंकड़ा’, देखना तो दूर इनका नाम भी नहीं लेते भाईजान