23 साल की उम्र में Janhvi Kapoor खरीद चुकी हैं 39 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर कई बार दिखी है खूबसूरत झलक
आज हम जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके अपार्टमेंट की बात करेंगे. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले 39 करोड़ रुपए में मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
![23 साल की उम्र में Janhvi Kapoor खरीद चुकी हैं 39 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर कई बार दिखी है खूबसूरत झलक Know About Janhvi Kapoor's New 39 Crore House in Mumbai 23 साल की उम्र में Janhvi Kapoor खरीद चुकी हैं 39 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर कई बार दिखी है खूबसूरत झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/2f4383be4187b9f177baa7f1ceef4fec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor's New House: बात आज 23 साल की जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जिनकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म ‘रूही’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट राजकुमार राव नज़र आए थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बहरहाल, आज हम जाह्नवी कपूर की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके अपार्टमेंट की बात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले 39 करोड़ रुपए में मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस अपार्टमेंट को खरीदने से पहले एक्ट्रेस अपने पिता फिल्ममेकर बोनी कपूर और बहन ख़ुशी के साथ लोखंडवाला स्थित घर में रहती थीं. ख़बरों की मानें तो जाह्नवी कपूर का नया अपार्टमेंट बेहद आलीशान होने के साथ ही स्पेशियस भी है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 4144 स्क्वायर फीट का बताया जाता है. यह एक ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट है जो मुंबई के जुहू विले पारले स्कीम में मौजूद है. जाह्नवी कपूर का यह नया अपार्टमेंट 14वें,15वें और 16वें फ्लोर पर फैला है.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर के इस अपार्टमेंट की सिर्फ यही ख़ास बात नहीं है. आपको बता दें कि जाह्नवी के इस अपार्टमेंट को खरीदते ही कई दिग्गज सेलिब्रिटीज जैसे अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर आदि एक्ट्रेस के पड़ोसी बन गए हैं. जी हां, बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स उसी लोकेलिटी में रहते हैं जहां जाह्नवी कपूर ने घर लिया है.
View this post on Instagram
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ से की थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस की मां श्रीदेवी का निधन हो गया था और वो अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म नहीं देख सकी थीं.बताते चलें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें :
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)