Janhvi Kapoor's New House: बात आज 23 साल की जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की जिनकी लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म ‘रूही’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट राजकुमार राव नज़र आए थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बहरहाल, आज हम जाह्नवी कपूर की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके अपार्टमेंट की बात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले 39 करोड़ रुपए में मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
आपको बता दें कि इस अपार्टमेंट को खरीदने से पहले एक्ट्रेस अपने पिता फिल्ममेकर बोनी कपूर और बहन ख़ुशी के साथ लोखंडवाला स्थित घर में रहती थीं. ख़बरों की मानें तो जाह्नवी कपूर का नया अपार्टमेंट बेहद आलीशान होने के साथ ही स्पेशियस भी है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 4144 स्क्वायर फीट का बताया जाता है. यह एक ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट है जो मुंबई के जुहू विले पारले स्कीम में मौजूद है. जाह्नवी कपूर का यह नया अपार्टमेंट 14वें,15वें और 16वें फ्लोर पर फैला है.
जाह्नवी कपूर के इस अपार्टमेंट की सिर्फ यही ख़ास बात नहीं है. आपको बता दें कि जाह्नवी के इस अपार्टमेंट को खरीदते ही कई दिग्गज सेलिब्रिटीज जैसे अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर आदि एक्ट्रेस के पड़ोसी बन गए हैं. जी हां, बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स उसी लोकेलिटी में रहते हैं जहां जाह्नवी कपूर ने घर लिया है.
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ से की थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस की मां श्रीदेवी का निधन हो गया था और वो अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म नहीं देख सकी थीं.बताते चलें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें :
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस