Divyanka Tripathi Luxurious Life: टेलीविजन इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने खूब नाम कमाया है. इनमें से एक दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) भी हैं. दिव्यांका ने काफी लंबे संघर्ष के बाद टेलीविजन की दुनिया में अपना मुकाम बनाया और आगे ही बढ़ती गईं. दिव्यांका का सफर एंकरिंग से शुरू हुआ था. वह कभी आकाशवाणी के कार्यक्रमों में एंकरिंग किया करती थीं. जहां उन्हें महज 250 रुपये प्रति एपिसोड मेहनताना मिला करता था. एक्टिंग की दुनिया में जगह बनाने के लिए दिव्यांका ने भोपाल से मुंबई का सफर तय किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.




दिव्यांका को शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से बड़ा ब्रेक मिला. इस सीरियल में सालों तक काम करके दिव्यांका घर-घर में पॉपुलर हुईं लेकिन उन्हें सही मायनों में सफलता का स्वाद शो 'ये है मोहब्बतें' से चखने को मिला. इस सीरियल में उनके द्वारा निभाए गये इशिता के किरदार को काफी पसंद किया गया. दिव्यांका टेलीविजन की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. वह प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका की कुल संपत्ति की बात करें तो वो तकरीबन 20 करोड़ रुपये के आसपास है. 2017 में उन्हें फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले टीवी सेलेब्स की लिस्ट में 79वें नंबर पर रखा था.



दिव्यांका काफी लग्जरी लाइफ भी जीने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कुछ साल पहले मुंबई के पॉश एरिया में 3 बीएचके अपार्टमेंट लिया था जो कि 1260 स्क्वायर फीट में फैला है. रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त इस फ्लैट की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये थी. इसके बाद दिव्यांका ने एक मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कार खरीदी थी, जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये बताई जाती है.


ये भी पढ़ें: 


कभी 250 रुपये थी पहली सैलरी, अब एक दिन की लाखों रुपये फीस लेती हैं Divyanka Tripathi


Khatron Ke Khiladi 11: Divyanka Tripathi ने ऐसे पकड़ी मगरमच्छ की गर्दन, देखकर सभी का मुंह रह गया खुला का खुला