कालीन भैया से लेकर मुन्ना भैया तक, इतनी संपत्ति के मालिक हैं Mirzapur 2 के कलाकार
पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, श्वेता त्रिपाठी,रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा आदि के करियर के लिए भी Mirzapur 2 मील का पत्थर साबित हुई है. ऐसे में आइए नज़र डालते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं मिर्ज़ापुर के ये सितारे.
अब तक की शायद सबसे धांसू वेब सीरीज में से एक ‘मिर्ज़ापुर’(Mirzapur) का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुआ. दर्शकों के दिलों-दिमाग पर बेहद गहरी छाप छोड़ चुकी ‘मिर्ज़ापुर’ के दूसरे सीज़न को भी दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया.
कालीन भैया, गुड्डू पंडित, गोलू, बीना त्रिपाठी आदि के किरदारों में नज़र आए कलाकारों ने वेबसीरीज़ में जान डाल दी हालांकि पहले सीज़न के मुकाबले यह सीज़न थोड़ा कमजोर आंका गया लेकिन तब भी दर्शकों में सीरीज़ के प्रति उत्साह ज़रा भी कम नहीं हुआ है.
इस सीरीज़ में मुख्य किरदारों में नज़र आए पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, श्वेता त्रिपाठी,रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा आदि के करियर के लिए भी मिर्जापुर मील का पत्थर साबित हुई है. ऐसे में आइए नज़र डालते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं मिर्ज़ापुर के ये सितारे.
पंकज त्रिपाठी
कालीन भैया बन मिर्ज़ापुर पर राज करने वाले पंकज त्रिपाठी अपने करियर में काफी संघर्ष के बाद शीर्ष पर पहुंचे हैं. 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'न्यूटन', 'मसान', 'गुडगांव', 'गुंजन सक्सेना' जैसी फिल्मों में नज़र आए पंकज के पास मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है.
दिव्येंदु शर्मा
'प्यार का पंचनामा', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में नज़र आए दिव्येंदु को मिर्ज़ापुर सीरीज़ में मुन्ना भैया के किरदार से पहचान मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 37 साल के दिव्येंदु के पास तकरीबन 14 करोड़ की संपत्ति है.
अली फ़ज़ल
इस सीरीज में गुड्डू पंडित के रोल में नज़र आए अली के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 23 करोड़ रुपए के मालिक हैं. इस सीरीज़ से पहले भी अली बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों में कई बेहतरीन रोल्स निभाते दिखे हैं.
रसिका दुग्गल
मिर्ज़ापुर सीरीज़ में कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 7 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
श्वेता त्रिपाठी
सीरीज़ में गोलू गुप्ता बनी श्वेता की सम्पत्ति करीब 8 करोड़ रुपए है. 'मसान' और 'हरामखोर' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली 35 साल की श्वेता ने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा से शादी की थी.