भाग्यश्री से लेकर भूमिका चावला तक, जानिए अब कहां हैं सलमान के साथ डेब्यू करने वाली ये हीरोइन
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी काफी फेमस हैं. सलमान खान अक्सर ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए पाए जाते हैं. यही वजह है कि आज उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है.
बात करें बॉलीवुड की तो सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को काम दिलाने में काफी मदद की है. फिर चाहे वो सिंगर हो या एक्टर उन्होंने हर किसी को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है. सलमान हमेशा ही अपनी फिल्मों में नए चेहरों को लॉन्च करने में विश्वास रखते हैं उनका मानना है कि बॉलीवुड में पुराने लोगों के साथ साथ नए चेहरे भी दिखाई देने चाहिए. यही वजह है कि वो अपनी फिल्म के लिए हमेशा नए टैलेंट की खोज करते रहते हैं. तो आज हम भी आपको उन हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ की है. बता दें कि साल 1989 से लेकर 2019 तक कई नई हीरोइनों ने सलमान के साथ फिल्मों में डेब्यू किया है.
तो चलिए नजर डालते हैं सलमान के साथ डेब्यू करने वाली अभिनेत्रियों पर....
भाग्यश्री
सलमान की मेन लीड वाली पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उनके साथ एक खूबसूरत हीरोइन भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भाग्यश्री सलमान की भी पहली हीरोइन थीं. इस फिल्म में एक सीधी-साधी लड़की सुमन का रोल निभाकर वो रातों-रात एक सेंसेशनल स्टार बन गई थी. लेकिन इस फिल्म के बाद उनके भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई. इसके बाद भाग्यश्री ने जल्द ही बॉलीवुड को अलविदा कहकर शादी कर ली.
लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि अब भाग्यश्री खुद को दूसरा मौका देना चाहती हैं. वो जल्द ही साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक फिल्म करने वाली है. एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, देश में हुए लॉकडाउन से ठीक पहले मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म में मेरा किरदार काफी मजेदार होगा और उम्मीद है कि आप लोगों को काफी पसंद भी आएगा.
रेवती
साल 1991 में आई फिल्म ‘लव’ में सलमान के साथ रेवती ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन रेवती भी इस फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ साल 2004 में डायरेक्शन का काम शुरू किया. उन्होंने अपने डायरेक्शन में फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ बनाई. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान, अभिषेक बच्चन और शिल्पा शेट्टी को कास्ट किया था।
नम्रता शिरोडकर
अब बात करते हैं उस हीरोइन की जो मिस इंडिया बनकर भी बॉलीवुड पर राज नहीं कर पाई. हम बात कर रहे हैं नम्रता शिरोडकर की, जिन्होंने 90 के दशक में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. नम्रता ने भी सलमान खान की 'जब प्यार किसी से होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वो एक छोटे से रोल में नजर आई थी. लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म के जरिए लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी. इस उन्हें बॉलीवुड में खूब पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया. लेकिन 'वास्तव' और 'पुकार' जैसी फिल्में उनके का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ में भी खूब नाम कमाया. फिर एक वक्त ऐसा आया कि अपने उभरते करियर को छोड़कर उन्होंने साल 2005 में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया
भूमिका चावला
सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने सलमान की फैन फॉलोइंग को रातों-रात दोगुना कर दिया था. इस फिल्म में भूमिका चावला ने सलमान के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म ने तो खूब नाम कमाया लेकिन फिल्म की हीरोइन भूमिका को कोई पहचान हासिल नहीं हुई. इसके बाद भूमिका ने एक दो फिल्में और भी की लेकिन वो सफल नहीं हो पाई. फिर भूमिका ने भी बॉलीवुड से दूरी बना ली और कई सालों बाद वो फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई. बॉलीवुड छोड़कर भूमिका ने साउथ इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और आज वो वहां का जाना-माना चेहरा हैं.
स्नेहा उलाल
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कही जानी वाली स्नेहा उलाल ने भी साल 2005 में आई फिल्म ‘लकी’ से सलमान खान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इस इंडस्ट्री में वो भी ज्यादा टिक नहीं पाई और बॉलीवुड से दूरी बना ली. फिलहाल स्नेहा तेलुगू इंडस्ट्री में काम कर रही है. और वहां की फेमस हीरोइनों की लिस्ट में भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Salman Khan ने सादगी से मनाया अपना जन्मदिन, मीडिया के सामने काटा केक-अपकमिंग राधे को लेकर ये कहा
किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी इन स्टार्स की जिंदगी, Biopic देखकर लोगों ने खूब बजाई तालियां