साल 2018 में रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और सान्या मल्होत्रा(Sanya Malhotra) की बधाई हो फिल्म. यूं तो इस फिल्म में आयुष्मान और सान्या ही लीड रोल में थे लेकिन फिल्म की असली जान थे नीना गुप्ता(Neena Gupta) और गजराज राव(Gajraj Rao) जिन्होंने आयुष्मान के माता पिता का रोल निभाया था. अगर इस फिल्म की यूएसपी की बात की जाए तो वो गजराज और नीना ही थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब पहले पहल नीना गुप्ता का नाम फिल्म में सुझाया गया तो आयुष्मान खुराना ने उनके नाम पर साफ साफ असहमति जताई थी...लेकिन क्यों वो भी आपको बताते हैं. 


इस वजह से आयुष्मान ने किया था मना


बधाई हो फिल्म ब्लॉकबस्टर मूवी थी जिसकी कहानी और कॉन्सेप्ट ने लोगों के दिलों को छुआ. इसका सबसे ज्यादा श्रेय नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी को ही दिया गया. नीना गुप्ता ने फिल्म में ऐसी महिला का रोल प्ले किया था जिसके बच्चे काफी बड़े हो चुके हैं और वो गर्भवती हो जाती है. उन्होंने आयुष्मान खुराना की मां का रोल प्ले किया था. जब इस रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश हो रही थी तो नीना गुप्ता के नाम का सुझाव सामने आया लेकिन आयुष्मान इस नाम पर सहमत नहीं थे. इसका कारण ये था कि आयुष्मान नीना गुप्ता को मां के रोल में अपना नहीं पा रहे थे. ये बात खुद नीना ने ही एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने कहा था कि आयुष्मान आज भी उनसे यही बात कहते हैं कि उन्हें उनमें मां जैसी फीलिंग नहीं आती क्योंकि वो काफी बोल्ड और हॉट हैं. इसी के चलते उन्होंने नीना गुप्ता के नाम पर ना कह दिया. लेकिन देखिए ज़रा नीना गुप्ता ने इस किरदार न केवल बखूबी निभाया बल्कि इसमें जान डाल दी थी. 




नीना गुप्ता ने की दूसरी पारी की शुरूआत


अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बधाई हो फिल्म से अपने करियर की दूसरी पारी की शुरूआत की थी और ये शुरूआत वाकई धमाकेदार रही. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके बाद नीना गुप्ता को कभी पलटकर देखने की जरूरत नहीं पड़ी है. वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. 


ये भी पढ़ेंः 50 साल की उम्र में मां बनीं ये स्टार, देरी से मां बनने पर कही ये बात